एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। यह वायरल ऑडियो है बिहार के पटना जिले के धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार की। इस भ्रष्ट अफसर ने अकर्मण्यता और रिश्वतखोरी को लेकर हद कर दी है। शराब के नशे में इसने एक वार्ड सदस्य को फोन पर गंदी-गंदी गालियां देते हुए तरह-तरह की धमकियां भी दी है।
मामला धनरुआ प्रखंड के मोरियावां पंचायत के वार्ड संख्या-2 का है। बीडीओ ने जल-नल योजना की बाबत वार्ड सदस्य संजीव कुमार के साथ गाली गलौज करते हुए धमकियां दी है। सोशल मीडिया पर यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल ऑडियो सुनने के बाद साफ स्पष्ट होता कि फोन पर इस तरह की बातचीत कोई अफसर नहीं, जाहिल और गंवार ही कर सकता है। आईए, आप भी सुनिए उस वायरल ऑडियो को, जो सीएम नीतीश कुमार के छद्म सुशासन, विकास और शराबबंदी का आयना दिखाती है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FT8-jf3hl40[/embedyt]