अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      मैथिली ठाकुर के इस गाने के मुरीद हुए पीएम नरेंद्र मोदी

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जमकर तारीफ कर दी है। उन्होंने उनके एक नए गीत की तारीफ कर दी है, जो रामायण से जुड़ा है।

      पीएम मोदी ने ट्वीटर एक्स हैंडल पर मां शबरी पर एक गीत गाने के लिए मैथिली ठाकुर की जमकर प्रशंसा की है। बिहार के बेनीपट्टी में जन्मी मैथिली ठाकुर पूरे देश में अपनी मधुर आवाज के लिए जानी जाती हैं।

      पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अवसर देश भर में मेरे परिवार के सदस्यों को भगवान श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़ी हर घटना की याद दिला रहा है। ऐसी ही एक भावनात्मक घटना शबरी से जुड़ी है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने इसे कैसे पिरोया है उसकी मधुर धुनें,”

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dY4m88N5Dh4[/embedyt]

      क्या अब मिट्टी में मिलने को तैयार हैं नीतीश कुमार ?

      केके पाठक की बढ़ती छुट्टी बना नीतीश सरकार का नया सरदर्द

      खरसावां का भव्य मां आकर्षणी मंदिर दर्शन, जहाँ होती है पत्थर के टुकड़ों की पूजा

      जानें आखिर कौन हैं गुगल सर्च में अचानक टॉप ट्रेंड हुई कल्पना सोरेन

      झारखंड की राजनीति में भूचाल, अब यहाँ बनेगी ‘राबड़ी सरकार’ !

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!