अन्य
    Sunday, December 8, 2024
    अन्य

      Rohit Sharma shed tears on World Cup defeat in The Great Indian Kapil Show

      News Delhi (India News Reporter).  Kapil Sharma, the king of popular TV comedy, has made a comeback through “The Great Indian Kapil Show.” In the first episode of this show streaming on OTT platforms, Bollywood actor Ranbir Kapoor participated with his family.

      Following that, the second episode of Kapil’s show has also been released. Indian team captain Rohit Sharma and middle-order batsman Shreyas Iyer appeared as guests. During this time, Rohit broke his silence on the defeat against Australia in the World Cup final last year.

      On Saturday night at 8 o’clock, the second episode of “The Great Indian Kapil Show” was streamed online on the Netflix platform.

      Rohit Sharma and Shreyas Iyer were present. Rohit shared his feelings about Australia’s victory in the ICC Cricket World Cup 2023 final on November 19, 2023.

      Hitman Rohit Sharma said, “Two days before the final, we were in Ahmedabad. The team spirit was excellent.

      The start of the final was good, even though Shubman Gill got out early. But when you play a big title match and open the batting, you need to score big to put pressure on the opposition.”

      After Gill got out, my partnership with Virat Kohli began. But in the end, Australia outplayed us that day. Rohit thus refreshed bitter memories of the World Cup final.

      Currently, Rohit Sharma is playing not for the Indian team but for Mumbai Indians in the IPL. Mumbai, under the captaincy of Hardik Pandya, has not won a single match yet, and fans are hoping for a big inning from Rohit Sharma along with Mumbai Indians’ victory.

      The Great Indian Kapil Show में वर्ल्ड कप हार पर छलका रोहित शर्मा का दर्द

      मशहुर टीवी कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा की द ग्रेट इंडियन कपिल शो के जरिए कमबैक कर चुके हैं। ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाले इस शो के पहले एपिसोड में रामायण फिल्म कलाकार रणबीर कपूर ने अपनी फैमिली संग शिरकत की।

      इसके बाद अब कपिल के शो का दूसरा एपिसोड भी आ गया है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बतौर गेस्ट पहुंचे हैं। इस दौरान रोहित ने बीते साल वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार चुप्पी तोड़ी है।

      शनिवार रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे एपिसोड की ऑनलाइन हुई स्ट्रीमिंग में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर मौजूद रहे। इस दौरान रोहित ने 19 नवंबर 2023 को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त पर अपना दर्द बयां किया।

      हिटमैन रोहित शर्मा ने कहा कि फाइनल से दो दिन पहले हम लोग अहमदाबाद थे। टीम का माहौल काफी शानदार था। फाइनल की शुरुआत हमारी अच्छी रही थी, बेशक शुभमन गिल पहले आउट हो गया। लेकिन जब आप एक बड़ा खिताबी मुकाबला खेलते हो और पहले बल्लेबाजी की कोशिश करते हो तो आपको बड़ा स्कोर बनना जरूरी होता है, ताकि सामने वाली टीम पर दवाब रहे।

      गिल के बाद मेरा और विराट कोहली का पार्टनरशिप लग गया। लेकिन एंड द प्वाइंट ऑस्ट्रेलिया उस दिन हमसे एक कदम रहा और उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस तरह से रोहित ने विश्व कप फाइनल की कड़वी यादों का ताजा किया।

      फिलहाल, रोहित शर्मा भारतीय टीम नहीं बल्कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है और फैंस एमआई की जीत के साथ रोहित शर्मा से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रही है।

      जानें पाकिस्तान पर ईरान की एयर स्ट्राइक की पूरी कहानी, कितना बढ़ेगा तनाव?

      राजस्थानः न बालक न वसुन्धरा, जानें कौन हैं नए सीएम भजनलाल

      कोहली, शर्मा और यादव से जुड़े अजब खेल का गजब संयोग

      चार धाम सड़क परियोजना हादसाः अंदर फंसे 36 मजदूरों की लाइफ लाइन बनी पानी आपूर्ति पाइपलाइन

      महाराष्ट्र : क्रेन गिरने से 16 मजदूरों की मौत, 3 जख्मी

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!