अन्य
    Wednesday, March 26, 2025
    37.1 C
    Patna
    अन्य

      ईद और रामनवमी के दिन सभी संस्थानों में शिक्षक प्रशिक्षण बंद

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक सुषमा कुमारी ने सभी प्राचार्यों को सीटीई, डायट एवं पीटीईसी बाईट की 11 अप्रैल और 17 अप्रैल का प्रशिक्षण स्थगित करने करने का आदेश दिया है।

      उन्होंने कहा है कि राज्य के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों एवं SCERT, बिहार, पटना में 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण क्रमवार संचालित है। संचालित प्रशिक्षण के क्रम में दिनांक 11 अप्रैल, को ईद (चाँद के दृष्टिगोचर होने पर) एवं दिनांक 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन राजपत्रित अवकाश घोषित है। अतएव उक्त घोषित अवकाश के दिन प्रशिक्षण स्थगित रहेगा।

      उन्होंने आगे लिखा है कि प्रशिक्षण पुनः अगले दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी तथा प्रशिक्षण में सम्मिलित नहीं होने वाले प्रशिक्षुओं पर उचित कारवाई की जायेगी। प्रशिक्षणचर्या पूर्ण करने के उद्देश्य से दिनांक 11 अप्रैल  का प्रशिक्षण 14 अप्रैल  को एवं 17 अप्रैल  का प्रशिक्षण 21 अप्रैल  को संचालित होगा।

      बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली का वायरल वीडियो मामले में सिपाही निलंबित

      जानें इस बार सरकारी स्कूलों में क्यों नहीं मिलेगी गर्मी की छुट्टी

      जानें क्यों लगी पीएम मोदी की तस्वीर लगी उर्वरक बैग पर रोक

      पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को पत्नी ने ही मरवाई थी गोली, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार

      सम्राट चौधरी का अबतक का सबसे गंदा बयान, जानें क्या कह डाला?

      जुड़ी खबरें

      error: Content is protected !!