23.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023
अन्य

    एसपी की कार्रवाईः ब्राउन सुगर के साथ भाजपा नेता और वकील का पुत्र समेत 9 धराए

    गिरफ्तार हिमांशु गुप्ता वर्तमान में भाजपा जिला युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य है। जबकि चंदन व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता निर्मल दांगी का पुत्र है…. 

    चतरा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखंड के चतरा जिला पुलिस अधीक्षक ऋषव झा को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गुरुवार व शुक्रवार को नौ आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

    जिनमें शहर के केसरी चौक निवासी नरेश कसेरा का पुत्र धीरज कुमार, अनिल प्रसाद के पुत्र अनुराग कुमार, भोला प्रसाद के पुत्र हिमांशु कुमार व दीपक प्रसाद गुप्ता का पुत्र, अमित गुप्ता, नगवां मोहल्ला निवासी निर्मल दांगी का पुत्र चंदन कुमार, गिद्धौर के ठाकुरबाड़ी टोला निवासी स्व. बैथनाथ दांगी का पुत्र नवल दांगी, पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी अरुण दांगी के पुत्र रौशन दांगी तथा राजपुर थाना क्षेत्र के बकचुंबा गांव निवासी रघुवीर ठाकुर के पुत्र अभिषेक ठाकुर का नाम शामिल है।

    गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने कुल 293 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक लग्जरी कार, 7,74,800 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, 310 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बनाने वाला कट और आठ मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

    इसकी जानकारी एसपी देते हुए बताया कि केसरी चौक निवासी नरेश कसेरा के पुत्र धीरज कुमार के द्वारा अवैध ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर डीएसपी केदार रमा के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल धीरज को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के आधार पर छापेमारी कर आठ अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!