अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      बिहारः हाई कोर्ट ने चर्चित खजूरबानी जहरीली शराब कांड के सभी दोषियों को किया बरी

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के बहुचर्चित खजूरबानी जहरीली शराब कांड में पटना हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार सिंह व हरिश कुमार की खंडपीठ ने सभी दोषियों को बुधवार को रिहा करने का आदेश जारी किया है।

      पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता विकास रत्न भारती व सरकार के पक्ष से एपीपी अजय मिश्रा की दलीलों व साक्ष्यों को देखने के बाद हाई कोर्ट ने 12 मई को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। बुधवार कोर्ट का फैसला आया।

      शराब कांड के दोषियों के बरी होने की खबर से इनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है। परिजनों ने कहा कि हाई कोर्ट ने इंसाफ दिया है। पुलिस वालों ने उस वक्त जो मिला उसे ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आज हाइ कोर्ट ने सजा से मुक्त करते हुए इंसाफ दिया है।

      स्पेशल कोर्ट ने सुनाई थी सजाः

      बिहार के गोपालगंज जिले के चर्चित खजूरबानी जहरीली शराब कांड में एडीजे-2 सह स्पेशल जज (उत्पाद) लवकुश कुमार की कोर्ट ने पांच मार्च 2021 को 13 में से नौ दोषियों को फांसी और चार महिलाओं को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

      कोर्ट के फैसले के बाद सभी दोषियों को जेल भेज दिया गया था। करीब साढ़े चार वर्षों तक चले मुकदमे में अभियोजन पक्ष से सात और बचाव पक्ष की ओर से एक की गवाही हो सकी थी। चारों महिलाओं को आजीवन कारावास के साथ 10-10 लाख रुपये के अर्थदंड की भी सजा सुनाई गई थी।

      इन्हें मिली थी फांसी की सजाः

      छठु पासी, कन्हैया पासी, रंजय पासी, मुन्ना पासी, राजेश पासी, नगीना पासी, लालबाबू पासी, सनोज पासी व संजय पासी को फांसी की सजा मिली थी।

      इन्हें मिली थी उम्रकैद की सजाः

      रीता देवी, लालझरी देवी, इंदु देवी, कैलाशी देवी को उम्रकैद की सजा व 10-10 लाख का जुर्माना लगाया गया था।

      नगर थाने के सभी पुलिसकर्मी किये गये थे बर्खास्तः खजूरबानी कांड के बाद नगर थाने के इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। राज्य सरकार ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था।

      हालांकि पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी के आदेश को चार फरवरी 2021 को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था, जिसमें सरकार की ओर से डबल बेंच में रिट दायर किया गया था।

      क्या था गोपालगंज जिले का चर्चित खजूरबानी कांडः

      15 व 16 अगस्त 2016 को नगर थाने के खजूरबानी में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। 10-12 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी।

      16 और 17 अगस्त 2016 को छापेमारी कर पुलिस ने खजूरबानी में भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की थी।

      शराब बरामदगी के बाद नगर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष बीपी आलोक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस के आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद सुनवाई शुरू हुई थी।

      सुनवाई के दौरान ही एक आरोपित ग्रहण पासी की मौत हो गई। इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

      खजूरबानी कांड में इन्होंने गंवाई थी जानः नाम उम्र पता

      1. रहमान मियां 40 भितभेरवा, नगर थाना

      2. हरिकिशोर साह 38 श्याम सिनेमा रोड, नगर थाना

      3. जहरूदीन मियां 55 इसलामिया मुहल्ला, नगर थाना

      4. मुन्ना साह 25 नोनिया टोली, नगर थाना

      5. राजेश राम 38 पीपरा, मांझा थाना

      6. मुन्ना मियां 40 पीपरा, मांझा थाना

      7. परमा महतो 55 पुरानी चौक नोनिया टोली

      8. मंटू गिरि 30 पुरानी चौक नोनिया टोली

      9. दीनानाथ मांझी 36 हरखुआ, नगर थाना

      10. शोबराती मियां 40 हरखुआ, नगर थाना

      11. रामजी शर्मा 48 हरखुआ, नगर थाना

      12. दुर्गेश साह 38 हजियापुर, नगर थाना

      13. शशिकांत 24 ख्वाजेपुर, मांझा

      14. उमेश चौहान 25 मझवलिया, मांझा

      15. झमिंद्र कुमार 32 सुरवनिया सिधवलिया

      16. विनोद सिंह 35 शहबजवा, नगर थाना

      17. अनिल राम 25 अमैठी, थावे

      18. रामू राम 35 श्याम सिनेमा रोड, नगर थाना

      19. मनोज साह 36 विदेशी टोला, थावे

      20. भुटेली शर्मा 30 छवहीं तक्की मांझी

      हाई कोर्ट ने दिया इंसाफ: बचाव पक्ष

      एडीजे दो उत्पाद स्पेशल कोर्ट से जो सजा सुनाई गयी थी, उसमें बचाव पक्ष को एफएसएल की रिपोर्ट की ना तो कॉपी दी गयी और ना ही उस बिंदु पर सुना गया। पीड़ित बंधु राम को भी अभियोजन की ओर से कोर्ट में साक्षी के रूप में प्रस्तुत नहीं किया गया।

      सिर्फ सुने-सुनाए तथ्यों पर ही मृत्युदंड की सजा दे दी गयी। जिसे हाइ कोर्ट ने अपने 89 पेज के फैसले में जिक्र करते हुए सजा देने की प्रक्रिया गलत पाते हुए सभी दोषियों को रिहा कर दिया। हाई कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है।

      सुप्रीम कोर्ट में करेंगे अपील : लोक अभियोजक

      उत्पाद स्पेशल लोक अभियोजक रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि पटना हाई कोर्ट का फैसला आया है। फैसले का अध्ययन करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। हाई कोर्ट के आदेश पत्र को पढ़ने के बाद ही कुछ बोलना उचित होगा।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!