चाईबासा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत के टेबो थाना क्षेत्र के तोमरोंग गांव के जंगल में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के कुख्यात एरिया कमांडर ‘लंबू’ को मार गिराया गया। यह मुठभेड़ पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जो लंबे समय से नक्सलियों की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए थी।
चाईबासा पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एक दस्ता तोमरोंग गांव के जंगल में जुटा हुआ है और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने तुरंत एक ऑपरेशन की योजना बनाई और इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
जैसे ही जवान जंगल में पहुंचे। नक्सलियों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। जिसके दौरान एरिया कमांडर लंबू मारा गया। लंबू का नाम इस क्षेत्र में कई हिंसक घटनाओं और उगाही में सामने आया था और उसकी मौत से पीएलएफआई को एक बड़ा झटका लगा है।
घटनास्थल से पुलिस ने कई हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं। जिनका इस्तेमाल नक्सली बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी और नक्सली को भागने का मौका न मिले।
एसपी आशुतोष शेखर ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह मुठभेड़ हमारे लिए एक बड़ी सफलता है। लंबू लंबे समय से क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ था और उसकी मौत से नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
सुरक्षाबलों की इस बहादुरी और रणनीतिक योजना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार और पुलिस बल किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरत रहे हैं।
- पूर्वी सिंहभूम में चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर: बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
- ACS सिद्धार्थ बनाम केके पाठक: बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार या बेड़ा गर्क?
- बिहार विधानसभा में सम्राट चौधरी का ‘झूठ’ सोशल मीडिया पर हुआ ट्रोल
- नीतीश जी के ‘सरसों’ में घुसा भाजपा का भूत? 11 माह में 7वीं सफाई- गलती हो गई!
- CM नीतीश की फिर ऐसी ‘हरकत’ से आश्चर्यचकित हुए PM मोदी