Home चाईबासा चाईबासा की तोमरोंग जंगल में हुई मुठभेड़ में PLFI एरिया कमांडर लंबू...

चाईबासा की तोमरोंग जंगल में हुई मुठभेड़ में PLFI एरिया कमांडर लंबू ढेर

PLFI area commander Lambu killed in an encounter in Tomrong forest of Chaibasa
PLFI area commander Lambu killed in an encounter in Tomrong forest of Chaibasa

चाईबासा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत के टेबो थाना क्षेत्र के तोमरोंग गांव के जंगल में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के कुख्यात एरिया कमांडर ‘लंबू’ को मार गिराया गया। यह मुठभेड़ पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जो लंबे समय से नक्सलियों की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए थी।

चाईबासा पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एक दस्ता तोमरोंग गांव के जंगल में जुटा हुआ है और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने तुरंत एक ऑपरेशन की योजना बनाई और इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।

जैसे ही जवान जंगल में पहुंचे। नक्सलियों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। जिसके दौरान एरिया कमांडर लंबू मारा गया। लंबू का नाम इस क्षेत्र में कई हिंसक घटनाओं और उगाही में सामने आया था और उसकी मौत से पीएलएफआई को एक बड़ा झटका लगा है।

घटनास्थल से पुलिस ने कई हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं। जिनका इस्तेमाल नक्सली बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी और नक्सली को भागने का मौका न मिले।

एसपी आशुतोष शेखर ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह मुठभेड़ हमारे लिए एक बड़ी सफलता है। लंबू लंबे समय से क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ था और उसकी मौत से नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

सुरक्षाबलों की इस बहादुरी और रणनीतिक योजना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार और पुलिस बल किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरत रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version