पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में आगामी 14 जून तक के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। यहां प्रायः सभी जिलो में भीषण हीट वेव चलने की आशंका है। वहीं 15 जून से 16 जून तक मौसम में बदलाव होने के अनुमान हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 10 जून से 14 जून के दौरान राज्य के दक्षिणी भाग के अधिकांश जिलों के अनेक स्थानों में लू /उष्ण लहर (हीट वेव) तथा उत्तरी भाग के कुछ जिलों के एक या दो स्थानों में उष्ण लहर (हीट वेव) की स्तिथि बने रहने की प्रबल संभावना है।
इस मौसम गतिविधि की 15-16 जून से सामान्य होने की प्रबल संभावना है। उक्त मौसम के आलोक में नागरिकों को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने तथा आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है।
हीट वेव (उष्ण शहर) की स्तिथि में क्या करें और क्या न करेः हीट वेव की स्थिति के परिणामस्वरूप शारीरिक तनाव हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप मृत्यु भी हो सकती है। हीट वेव के दौरान प्रभाव को कम करने और हीट स्ट्रोक के कारण होने वाली गंभीर बीमारी या मृत्यु को रोकने के लिए, आप निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं:
- धूप में विशेष रूप से दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे के बीच बाहर जाने से बचें।
- पर्याप्त पानी पिएं और जितनी बार संभव हो, भले ही प्यास न लगी हो।
- हल्के हल्के रंग के ढीले और झरझरा सूती कपड़े पहनें।
- धूप में बाहर जाते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाता, टोपी, जूते या चप्पल का प्रयोग करें।
- बाहर का तापमान अधिक होने पर श्रमसाध्य गतिविधियों से बचें।
- दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर काम करने से बचे।
- यात्रा के दौरान अपने साथ पानी जरूर रखे।
- शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें, जो शरीर को निर्जलित करते हैं।
- उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचें और बासी भोजन न करें।
अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम
विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत
शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने