23.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023
अन्य
    Homeस्वास्थ्य

    झारखंड के सरकारी अस्पताल और निजी सेवा दे रहे चिकित्सक का कल से हड़ताल

    रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। जमशेदपुर के एमजीएम में डॉक्टर से मारपीट के विरोध में झारखंड के चिकित्सक 22 सितंबर को करीब 13 हजार सरकारी और गैर-सरकारी डॉक्टर्स हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी। एमजीएम के पीआईसीयू वार्ड में कार्यरत पीजी मेडिकल के छात्र डॉ. कमलेश उरांव...

    जीवक हार्ट हॉस्पिटल के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में सम्मानित हुए बिहार शरीफ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अवधेश प्रसाद

    "ज़िवक हर्ट हॉस्पिटल अविभाजित विहार का पहला पूरी तरह से सुसज्जित कार्डियक सेंटर है, जहां कोरोनरी एंजियोग्राफी, कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, ओपनहार्ट सर्जरी और बाईपास सर्जरी सभी अविभाजित विहार में पहली बार की गईं, जिसके 25 साल पूरे हुए है... पटना (दीपक विश्वकर्मा)। बिहार की राजधानी पटना के बीर चंद पटेल मार्ग स्थित...

    नालंदाः दलालों का अड्डा बना पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल

    नालंदा (रंजीत कुमार)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा अवस्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल के स्वास्थय कर्मियों ने अस्पताल कार्य का बहिष्कार कर ओपीडी सेवा को ठप कर दिया गया। इस घटना से बाहर जिलों से आए मरीजों को बैरंग वापस प्राइवेट अस्पताल की ओर...

    एक के बाद एक 12 सिलेंडर ब्लास्ट से दहला पटना, भीषण आग में 100 से ज्यादा झोंपड़ियां जलकर खाक

    भीषण अगलगी की घटना में लोगों के लाखों रुपये कैश, जेवर और कीमती सामान जलकर राख हो गये. बर्तन से लेकर पेटी में रखे नकद भी नहीं बच सका. पीड़ित लोगों ने बताया कि घर का पूरा सामान जल गया है. कुछ भी नहीं बचा. साढ़ें पांच घंटे की कड़ी...

    झारखंड में H3N2 की धमक, कोरोना के मामले भी हुआ दोगुना, बरतें एतिहात

    राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड प्रदेश के जमशेदपुर टीएमएच में ईलाजरत एक 58 वर्षीया महिला में H3N2 वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य में यह पहला मामला सामने आया है। फिलहाल इस महिला मरीज को आइसोलेशन में रखकर ईलाज किया जा रहा है। बताते चलें कि कोरोना और H3N2 इंफ्लूएंजा के...

    सस्ता एवं प्रभावी उपचार के लिए सार्थक पहल है प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना

    रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना’ अंतर्गत ‘5वें जन औषधि दिवस’ के अवसर पर आड्रे हाउस, राँची में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आगे कहा कि इस दिवस का थीम ‘जन औषधि-सस्ती भी अच्छी भी’ है, जो हमारे समाज के सभी...

    दानियावां बाजार के ऐसे जांच लैब की लापरवाही कहीं बन न जाए मौत का करण

    दनियावां (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पटना जिले के दानियावां बाजार स्थित श्रीराम अल्ट्राउंड एंड  कलर डॉप्पलर सेंटर में कुछ दिन पूर्व एक प्रसूति महिला के ब्लड जाँच का रिपोर्ट गलत दिया गया। विगत 1 सितंबर को छोटी केवई के अजय मांझी की पत्नी जुली देवी इस सेंटर में जांच के लिए पहुंची।...

    कोविड-19 के नए वेरिएंट के संभावित आशंका के मद्देनजर अलर्ट मोड पर झारखंड

    कोविड-19 के नए मामलों में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं के प्रति हमें गंभीरता पूर्वक तैयार रहने की आवश्यकता है। आपातकालीन स्थिति में अफरा-तफरी का माहौल न बने। राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में अथक प्रयास एवं कोविड-19 के रोकथाम के उपाय युद्ध स्तर पर...

    सहियाओं के मानदेय बढ़ाने, एकमुश्त देने पर विचार कर रही है सरकार : स्वास्थ्य मंत्री

    रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क)। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि राज्य सरकार सहियाओं की समस्याओं के प्रति गंभीर है। सहिया ग्रामीण क्षेत्रों के साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह कर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पंहुचाने की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि सहियाओं को मिल रहा...

    बिहारः देखिए तेजस्वी का हेल्थ सिस्टम, नालंदा में न ट्रीटमेंट न स्ट्रेचर न एंबुलेंस, ठेला पर गुजरी मौत

    नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी खबरें अकसर मीडिया में सुर्खियां बटोरती हैं। इसके बावजूद यहां स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। शहरों में स्थिति ऐसी है तो ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में कुछ ना ही कहा जाए तो अच्छा है। ताजा...

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!