एक्सपर्ट मीडिया न्यूज

ट्रेन से कटकर महिला की मौत, राहगीर घायल

इस्लामपुर (संवाददाता)। नालंदा जिले के इस्लामपुर बाजार स्थित  रेलवे स्टेशन के तीन नबंर  पलेट फार्म के लाइन पर मगध एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी है।

मृतका की पहचान एकंगर सराय के अमनार खास गांव निवासी ब्रजकिशोर सिंह की पत्नी  माधुरी देवी है के रुप में हुई है। मृतका का सिर धड़ से अलग हो गया है। मृतका की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जाती है। बतातें हैं कि माधुरी किसी काम से इस्लामपुर बाजार आई थी।

वहीं दूसरी तरफ इसी रेल मार्ग पर एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से नरायणपुर गांव निवासी राहगीर रामचंद्र यादव के घायल होने की सूचना है।  

ज़िला सत्र न्यायाधीश की कथित मनमानी के खिलाफ धरना पर बैठे अधिवक्ता

झारखंड में जजों के हेल्प के लिए होगी कोर्ट मैनेजर की नियुक्ति, जानें कार्य-वेतन-पात्रता

द रियल हीरो ‘सिंघम शिवदीप लांडे रिटर्न्स इन बिहार’ नये डीआईजी होंगे!

इंडियन पुलिस फ़ाउंडेशन सर्वे रिपोर्टः देश में बिहार और यूपी पुलिस सबसे खराब !

बर्थडे पार्टीः शराब, पिस्तौल और बार बाला डांस के बीच फायरिंग में युवक की मौत

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker