Sunday, October 6, 2024
अन्य

    शिक्षा कार्यालय भवन में साक्ष्य जलाने की मंशा से लगाई आग !

    पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के जमुई जिले से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां जिला शिक्षा भवन मुख्यालय में आग लग गई है। इस अगलगी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं फाइल जलकर राख हो गया है।

    बताया जाता है कि जिला शिक्षा भवन में मरम्मति कार्य चलने को लेकर स्थापना शाखा एवं लिपिक कार्यालय के फाइलों को सीढ़ी में रखा गया था। यही पर पूरे भवन बिजली आपूर्ति का सर्किट लगा है। जिसमें शार्ट लगने के बाद आग लगने की घटना घटी। बाद में अग्निशमन वाहन से आग को बुझाया गया।

    कहते हैं कि जमुई जिला शिक्षा भवन में आग लगने की घटना में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। जिसमें फर्जी शिक्षकों को गलत तरीके से वेतन भुगतान से संबंधित फाइल जलने की बात भी बताई जा रही है।

    बड़ी बात यह है कि अधिकांश फाइल स्थापना शाखा का ही जला है। जिसमें नियोजित शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा तथा वेतन एरियर भुगतान के साथ कई शिक्षकों के दस्तावेज भी थे।

    वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी का कहना है कि आग लगने के कई कारण हो सकते है।  इस आग लगने कि घटना में क्या क्षति हुई है।  कौन सी फाइल जली है। यह अभी जांच का विषय है।

    उधर विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि दरअसल यहां आग का पूरा खेला गलत तरीके से वेतन भुगतान और नियोजित शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा से संबंधित फाइल से जुड़ा है। किसी शातिर ने इस अगलगी की घटना को अंजाम दिया है।

    ताकि सही तत्थ पड़ताल में सामने न आ सके। क्योंकि अन्य नुकसान की जगह संबंधी नियोजित शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा से संबंधित फाइल और शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के दस्तावेज पूरी तरह से जले हैं।

    चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR

    आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?

    ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…

    केके पाठक का तल्ख तेवर बरकरार, गवर्नर को दिखाया ठेंगा, नहीं पहुंचे राजभवन

    मनोहर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर गोड्डा सासंद को दी गिरफ्तार करने की चेतावनी

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    संबंधित खबर

    error: Content is protected !!