पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1 एवं TRE 2 को लेकर रोज नए चौंकाने वाले सूचनाएं सामने आ रही है।
एक ताजा मामला दरभंगा जिले में उजागर हुआ है, बिहार से बाहर के निवासी 42 BPSC के ऐसे शिक्षक हैं, जो CTET फेल हैं। फिर भी BPSC द्वारा TRE 1 एवं TRE 2 में चयनित हो गए हैं। इनमें प्रायः उत्तर प्रदेश और झारखंड के रहने वाले हैं।
इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स (X) पर बहस छिड़ी हुई है कि आखिर शिक्षा विभाग ने CTET फेल फेल उन शिक्षकों की कैसा काउंसिलिंग करवाया? उनके कौन-कौन से कागजात को कैसे जांचा कि वे बहाल हो गए।
आखिर इस मामले में किस तरह के खेल किस स्तर पर हुई है, बहरहाल यह एक बड़ा जांच का विषय है। नीचे देखें सूची….