10 साल की बच्ची संग दुष्कर्म के आरोपी की यूं पीट-पीटकर हत्या

कटिहार (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गैस गोदाम के पास नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला।
बताया जाता है कि आरोपी मोहम्मद सगीर (35वर्ष) ने अपने पड़ोस के लगभग दस साल की एक बच्ची को बीती रात दुर्गापूजा का मेला दिखाने के लिए घर से बुलाकर ले गया, और पास के ही एक गैस गोदाम के समीप दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने इस घटना को लेकर अपने परिजन को बताया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी को पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को लोगों के चंगुल से छुड़ाया। तबतक आरोपी की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी इस तरह की घटना का अंजाम दे चुका था। हसनगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की तहकीकात में जुट गई है।
- मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला युवक बिहार के दरभंगा में धराया
- मोतिहारीः उधार पैसा मांगने पर दोस्त ने 10वीं के छात्र की गला रेत कर दी हत्या
- बेगूसरायः अनियंत्रित बोलेरो ने 6 युवकों को रौंदा, 1 की मौत, 2 गंभीर
- निकाय चुनाव: मंत्री विजय चौधरी ने पटना हाई कोर्ट के फैसले को बताया गलत, कहा…!
- कोयला लदे बेकाबू ट्रक की चपेट से 5 बाइक सवार की दर्दनाक मौत