अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      झारखंड में तीव्र गति से बढ़ रहा है टेक्सटाइल उद्योगः संजय सेठ

      हजारीबाग (संवाददाता)। झारखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का रेडीमेड गारमेंट सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन आज स्थानीय मेन रोड स्थित खादी शोरुम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद  डॉ रविंद्र राय, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ और सदर विधायक  मनीष जायसवाल जी ने संयुक्त रुप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर और शिलापट्ट का अनावरण कर कियाl

      khadi news 1 1मौके पर कोडरमा सांसद डॉ रविंद्र राय ने कहा की राजनीति का मतलब सिर्फ कूटनीति ही नहीं बल्कि शासन- प्रशासन और व्यवहारिकता में समाज के उत्थान को लेकर रचनात्मक कार्य भी शामिल हैl

      उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में देश में कौशल विकास की एक रचनात्मक मुहीम छेड़ी है ,जिसमें झारखंड खादी बोर्ड भी अहम योगदान निभा रहा हैl

      झारखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ जी ने कहा कि झारखंड में टेक्सटाइल उद्योग बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा हैl जिसे ध्यान में रखते हुए झारखंड खादी बोर्ड हजारीबाग सहित राज्य के सभी जिले के मुख्यालय और आसपास के जिले में एक- एक सेंटर की स्थापना कर लोगों को सिलाई प्रशिक्षण में जागरूक कर रही हैl

      सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड खादी बोर्ड यहां के कला- संस्कृति को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही हैl उन्होंने कहा की राज्य के पहचान खोते कलाकार और विलुप्त होती कला को निखारने में अग्रसर भूमिका निभाने वाली इस संस्था ने अपने अभिनव अभियान के साथ प्रशिक्षण शिविर का शुरुआत की हैl जिससे निश्चित रूप से महिलाएं स्वावलंबी बनेगीl

      ज्ञात हो की प्रथम बैच में 20 प्रशिक्षणार्थी का चयन किया गया हैl जिन्हे आगामी 6 माह तक जैक मशिन, केज मशिन, बोट्न मशिन और ओवर लोक मशिन के जरिये सिलाई प्रशिक्षण में दक्ष कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाये जाने का लक्ष्य है l

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!