अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां पूरी, 4 न्यायपीठ करेगें मामले की सुनवाई

      नालंदा जिले के हिलसा कोर्ट परिसर में शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गयी। अदालत में चार न्यायपीठ आपसी सुलह के आधार पर मामले का निबटारा करेंगे। इस संबंध में अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एसडीजेएम देवेश कुमार द्वारा पत्र निर्गत कर दिया गया है।“

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज (हिलसा)। हिलसा कोर्ट परिसर में शनिवार को दिन के दस बजे से अदालत में कार्यवाही शुरु हो जाएगी। यह सुनवाई तक तक कार्यालय अवधि तक चलेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले मामलों की सुनवाई न्यायिक पदाधिकारी के अगुआई में गठित न्यायपीठ करेंगे।

      आपसी सुलह के आधार पर न्यायपीठ मामलों का निष्पादन करेंगे। न्यायपीठ में न्यायिक पदाधिकारी के अलावा दो अधिवक्ता को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

      इन मामलों की होती है सुनवाई

      राष्ट्रीय लोक अदालत में जघन्य अपराध को छोड़कर आमजन से जुड़े अधिकांश मामलों की सुनवाई होती है। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिन मामलों की सुनवाई होती है, उसमें बैंक ऋण, अपराधिक सुलहनीय मामले, सिविल, राजस्व, मनरेगा, श्रम विवाद, विद्युत तथा वैवाहिक विवाद एवं वाहन दुर्घटना के मामले शामिल हैं।

      इन थाने से जुड़े मामलों की होगी सुनवाई

      राष्ट्रीय लोक अदालत में हिलसा अनुमंडल के अन्तर्गत आने वाले सभी थाना क्षेत्र से जुडे़ अपराधिक (काम्पोंडेबुल) मामलों की सुनवाई होती है। जिन थाना क्षेत्र से जुड़े मामले की सुनवाई होगी, उसमें हिलसा थाना के अलावा चंडी, वेना, इस्लामपुर, एकंगरसराय, परवलपुर, चिकसौरा, नगरनौसा, करायपरशुराय, परवलपुर, खुदागंज, औंगारी, थरथरी तथा तेल्हड़ा थाना से संबंधित क्रिमिनल (काम्पोंडेबुल) मामलों की सुनवाई की जाएगी।

      इस न्यायपीठ में होगी इस मामले की सुनवाई

      HILSA LOK ADALAT 1एसीजेएम प्रथम इंद्रजीत सिंह की अगुआई में गठित न्यायपीठ मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी। इस पीठ में अधिवक्ता विजय कुमार एवं कांग्रेस कुमार को बतौर सदस्य तथा सहायक सुशांत सरकार एवं मो. अब्दुल सत्तार को सहयोगी के रुप में शामिल किया गया है।

      जबकि प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमरजीत कुमार की अगुआई में गठित न्यायपीठ में एसबीआई, इलाहाबाद बैंक तथा सेंट्रल बैंक से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी।

      इस पीठ में अधिवक्ता संजय कुमार सिंह एवं सुषमा कुमारी को बतौर सदस्य तथा सहायक मो. नेमतुल्ला एवं धनंजय कुमार को सहयोगी के रुप में शामिल किया गया है।

      इसी प्रकार प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सिकंदर पासवान की अगुआई में गठित न्यायपीठ पीएनबी, केनरा बैंक, सिविल केश, राजस्व, मनरेगा, श्रम विवाद, वाहन दुर्घटना, एवं वैवाहिक जीवन से जुड़ मामलों की सुनवाई होगी। इस पीठ में अधिवक्ता अनिल कुमार एवं आशा कुमारी को बतौर सदस्य तथा सहायक विजय शंकर एवं विशाल कुमार को सहयोगी के रुप में शामिल किया गया है।

      इसी प्रकार प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी-सह-मुंसिफ सुनील कुमार सिंह की अगुआई में गठित न्यायपीठ हिलसा के एसीजेएम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा एसडीजेएम, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ के कोर्ट से जुड़े अपराधिक सुलहनीय मामलों की सुनवाई करेंगे।

      इस पीठ में अधिवक्ता सगीना पासवान एवं सुनील कुमार को बतौर सदस्य तथा सहायक दिलीप कुमार एवं मंतोष कुमार को सहयोगी के रुप में शामिल किया गया है।

      हर दो माह पर लगेगा यह अदालत

      अब हर दो माह में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार से सचिव सह एसडीजेएम देवेश कुमार ने दी।

      उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह के आधार पर निबटाए जाते हैं। सुलह के आधार पर मामलों के निष्पादन से समाज में आपसी भाईचारा का माहौल बनता है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्वता बढ़ गई।

      अब हर दो माह में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। अगला राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी अप्रैल माह में आयोजित होगा।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!