अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      राजगीर जू सफारी क्षेत्र में लगी आग, यूं धू-धू कर जल रहा

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर से एक बड़ी खबर आ रही है। वहां सीएम नीतीश कुमार के हाथों उद्घाटित जू सफारी प्रक्षेत्र में भयंकर आग लग गई है।

      घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अफसर-कर्मी स्थल पर पहुंच गए हैं और जैसे-तैसे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं।

      हमारे राजगीर रिपोर्टर नीरज कुमार ने जू सफारी क्षेत्र से बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और कोई भी अफसर-कर्मी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।

      व्यापक पैमाने पर लगी इस आग पर काबू पाने में सबसे बड़ी दिक्कत यह आ रही है कि अग्निशमन दल और उनके पानी वाहन को नाइट सफारी क्षेत्र में प्रवेश करने में परेशानी हो रही है। हालांकि  लोग प्रयास में लगे है। 

      आग धीरे-धीरे भयावह रुप लेती जा रही है और नाइट सफारी के अस्तित्व पर बड़ा खतरा स्पष्ट दिख रहा है। (विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है..) 8 7 5 4 3 2 1

       

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!