अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      भारी विस्फोटक के साथ जमुई पुलिस के हत्थे चढ़े 4 हार्डकोर नक्सली

      जमुई (अंजुम आलम)। बिहार के जमुई जिले के जंगली क्षेत्र में लगातार चल रही सर्च अभियान से बौखलाए नक्सलीयों के मंसूबे पर एक बार फिर जमुई पुलिस ने पानी उस वक़्त फेरा, जब जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत बखोरी बथान जंगल में बुधवार की देर शाम किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए हार्डकोर नक्सली इकट्ठा हुए थे और उसकी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जबकि हार्डकोर नक्सली एरिया कमांडर सिद्धू कोड़ा, पिंटू राणा एवं सुरेश मरांडी भागने में सफल रहा।

      गुरुवार को शाम 5 बजे समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस- वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान जयंतकांत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झाझा के बखारी बथान जंगल में हार्डकोर नक्सली पिन्टु राणा, सिद्वु कोडा व सुरेश मंराडी किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए अपने-अपने हथियारबंद दस्ते के साथ जुटे है।

      jamui naksali1इस सूचना के अधार पर पुलिस कप्तान के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसमें एसएसपी अभियान डीएन पाण्डेय, सीआरपीएफ 215, झाझा के सहायक कमाडेंट सालवे मोनिका दिपक, एसएसबी के सहायक कमाडेंट अमीत कुमार व जसवीर सिंह, एसटीएफ झाझा के चिता प्रभारी आदित्य प्रितम, झाझा थाना प्रभारी सिद्वेश्वर पासवान, पुअनि दिनेश कुमार वर्मा, पुअनि बृज बिहारी शामिल थे।

      छापेमारी टीम द्वारा जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान शीर्ष नक्सली एरिया कमांडर सिद्धू कोड़ा, पिंटू राणा व सुरेश मरांडी जिसकी तलाश पुलिस को कई वर्षों से थी,लेकिन आज भी तालाश तालाश ही बन कर रह गयी। पुलिस के पहुंचने के पहले ही शीर्ष नक्सली एरिया कमांडर फरार हो गया। लेकिन सर्च अभियान के दौरान और भी नक्सली दस्ता, जिसका पुलिस से आमना सामना हो गया। पुलिस को आते देख नक्सली भागने लगे। जिसमें चार नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ गये। बाकी भागने में सफल रहे।!

      जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के निशानदेही पर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक वरामद किया गया है।  जिसमें केनबम पॉच किलोग्राम का तीन ,डेटोनेटर 2 पीस, वैसलीन 11 पीस व 40 किलोग्राम वारुद जब्त किया गया है

      पुलिस अधीक्षक ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि नक्सली जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस उनकी योजनओं पर पानी फेर दिया।

      गिरफ्तार नक्सलियों मे जिले के खैरा थानाअंतर्गत दरीमा गांव निवासी मोनु वर्णवाल पिता देव शरण वर्णवाल, बांका जिले के चांन्दन थाना अंतर्गत करमाटाड गांव निवासी विशेसर मोदी पिता बिट्टु मोदी, रंजित मोदी पिता गुरु दयाल मोदी व चांन्दन थाना के पररिया गांव निवासी दिलचंद राय पिता बेला राय शामिल है।

      गिरफ्तार नक्सली मोनु वर्णवाल का अपराधिक ईतिहास रहा है जिसमें झाझा थाना कांड संख्या 18/15 भादवि की धारा 364ए दर्ज है ।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!