अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      दो दिवसीय खेल-कूद प्रतयोगिता के अव्वल प्रतिभागी हुये पुरुस्कृत

      “पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है इससे शरीर स्वस्थ रहता है। गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है़ ग्रामीण बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलें, तो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते है़ ।” 

      village child sports 3नगरनौसा। नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत तीनी लोदीपुर गांव के आदर्श निकेतन स्कुल के प्रांगण में शनिवार के दिन नेहरू युवा केंद्र नालन्दा की ओर से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय अंतर युवा क्लब/महिला मंडल की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अनेक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

      नगरनौसा प्रखंड के एन वायके अभ्यनन्दन पांडेय ने बताया कि हर साल नेहरू युवा केंद्र नालन्दा की ओर से प्रखंड के बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार से खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चों के हौसला अफजाई के लिए पुरस्कार भी वितरण किया जाता है।

      इस आयोजन में सौ मीटर, दो सौ मीटर,से तीन हजार मीटर तक दौड़ ऊँची कूद लम्बी कूद, वॉली वॉल, फुटबॉल समेत खेल का आयोजन किया गया, जिसमें फुटबॉल में प्रथम स्थान  क्लब ए चंदासी, वॉली वॉल में प्रथम स्थान साई देव् किशोर युवा क्लब प्रसाद बिगहा, तीन हजार मीटर दौड़ में आदर्श ग्रामीण सांस्कृतिक विकास केंद्र तीनी लोदीपुर के सिद्धार्थ कुमार, म्यूजिकल चेयर में सुहानी राज को पुरस्कृत किया गया।village child sports 1

      इसके आलावे खेल-कूद  कबड्डी प्रतियोगिता में हरप्रसाद बीघा नेती लोदीपुर को हराकर विजेता घोषित किया गया। 200 मीटर में मेघनाथ पासवान प्रथम स्थान, सूरज कुमार द्वितीय स्थान, जयनंदन कुमार तृतीय स्थान, 800 मीटर दौड़ में मेघानंद पासवान प्रथम स्थान, आर्यन कुमार द्वितीय स्थान ,विकेश कुमार तृतीय स्थान, 15 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अभय कुमार, द्वितीय स्थान गौतम कुमार, तृतीय स्थान अनिकेत कुमार, प्रथम स्थान यशपाल कुमार, ऊंची कूद में मेघनाथ पासवान द्वितीय स्थान, विकास कुमार एवं तृतीय स्थान सूरज कुमार, लंबी कूद में  मेघनाथ पासवान  द्वितीय स्थान,  विकास कुमार तृतीय स्थान, सूरज कुमार बोरा दौड़ में प्रथम स्थानअभय राज, द्वितीय स्थान सूरज कुमार, तृतीय स्थान अंबेडकर कुमार हासिल किये।

      इस मौके पर  एमलसी रीना यादव, उनने पति पूर्व एमएलसी राजू यादव, धर्मेंद्र कुमार, सिदार्थ कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अभय नंदन पांडे, दीपक कुमार, समीर आर्यन , मनिंद्र कुमार, अविनाश कुमार, राजीव कुमार, गुड्डू कुमार, दीपक कुमार समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!