Home देश केके पाठक ने चलाया बड़ा डंडा, सभी विश्वविद्यालयों से मांगा खर्च का...

केके पाठक ने चलाया बड़ा डंडा, सभी विश्वविद्यालयों से मांगा खर्च का हिसाब

0

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी पारंपरिक के कुलपति नहीं आये विश्वविद्यालयों के खाते में जमा और खर्च की गयी राशि का हिसाब मांगा है।

विश्वविद्यालयों से जानकारी मांगी है कि वित्तीय वर्ष 2023-34 में विश्वविद्यालयों को आवंटित राशि में वेतन और पेंशन में कितनी राशि अब तक बांटी है? उस मद में कितनी राशि बची हुई है ? विभाग ने यह जानकारी एक खास प्रपत्र में कुलपतियों से मांगी है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी की तरफ से कुलपतियों को लिखे पत्र में विश्वविद्यालयों के पास उपलब्ध अनुदान एवं पीएल खाता आदि बैंक खातों की व्यापक जानकारी मांगी है।

विश्वविद्यालय में सभी बैंक खातों की संख्या, अंतिम अपडेट की स्थिति और उसमें उपलब्ध कुल राशि का विवरण चाहा है। साथ ही अपडेट बैंक खातों के अंतिम पृष्ठ की फोटो कॉपी भी मांगी है।

साथ ही चेतावनी दी है कि विश्वविद्यालयों को बताना होगा कि बताये गये इन खातों के अलावा कोई और अन्य खाता नहीं है। यदि विश्वविद्यालयों का कोई अन्य खाता संचालित पाया जाता है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

साथ ही पिछले एक विभागीय निर्देश, जिसमें कहा गया था कि विश्वविद्यालय केवल दो ही खाते संधारित करें, उसके पालन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

समीक्षा बैठक में नहीं आए में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपतिः बीते 22 मई को विश्वविद्यालयवार प्रस्तावित बजटीय समीक्षा बैठक नहीं हो सकी।

बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से बुलायी गयी समीक्षा बैठक में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति नहीं नहीं आए। लिहाजा वह बैठक नहीं हो सकी।

इस तरह अब तक हुई चार बैठकों में बुलाये गये आठ विश्वविद्यालयों में केवल केएसडीएस विश्वविद्यालय के कुलपति ने बैठक में हिस्सा लिया। शेष सात विश्वविद्यालयो कुलपति नहीं आये।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अगली बजटीय समीक्षा बैठक 24 मई होगी। इस विश्वविद्यालय और पटना विश्वविद्यालय दिन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की बैठक है। इसके बाद बजटीय समीक्षा बैठक 28 और 29 मई को प्रस्तावित है।

गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम

विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत

जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें

झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार

शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version