अन्य
    Thursday, December 5, 2024
    अन्य

      जमुई शिक्षक पिटाई कांडः मुख्य सरगना राजेश यादव गिरफ्तार

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय बसतपुर के शिक्षकों को बेरहमी से पीटने वाला कुख्यात अपराधी राजेश यादव को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।

      पुलिस ने उसे झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर रेलवे हॉल्ट इलाके से हथियारों के साथ पकड़ा है। राजेश यादव पर हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

      राजेश यादव के परिजनों का कहना है कि वह छठ पर्व में घर आने वाला था और उसकी वकील से बात हो रही थी कि वह जल्द ही कोर्ट में आत्मसमर्पण करेगा।

      शिक्षकों से रंगदारी की मांग और हमले का मामलाः 22 अक्टूबर को प्लस टू उच्च विद्यालय बसतपुर के शिक्षकों से दो लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। जब शिक्षकों ने रंगदारी नहीं दी तो राजेश यादव के गुर्गों ने 28 अक्टूबर को स्कूल परिसर में कई शिक्षकों की लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की थी। इस हमले के बाद कई दिनों तक स्कूल बंद रहे और शिक्षकों में दहशत का माहौल कायम हो गया।

      राजेश यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारीः पुलिस ने घटना के बाद राजेश यादव की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की। लेकिन वह पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा।

      पुलिस के अनुसार वह पहले झारखंड में छिपा था और बाद में कोलकाता चला गया। छठ पर्व में घर लौटने की सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही वह ट्रेन से उतरा, उसे गिरफ्तार कर लिया।

      इस गिरफ्तारी की पुष्टि झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने की है। पुलिस ने राजेश यादव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए Hot pose of actress Kangana Ranaut : कंगना रनौत की हॉट तस्वीर