अन्य
    Thursday, March 27, 2025
    26.9 C
    Patna
    अन्य

      कोल माफिया का बढ़ता आतंकः हजारीबाग में NTPC के DGM की गोली मारकर हत्या

      हजारीबाग (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार को NTPC की कोल परियोजना में कार्यरत डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) कुमार गौरव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे अपनी सरकारी स्कॉर्पियो से ऑफिस के लिए निकले थे। लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी फतहा चौक के पास पहुंची, बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्हें दो गोलियां लगीं। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

      स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुमार गौरव की हत्या कोयला माफिया और लेवी (अवैध वसूली) से जुड़ी हो सकती है। कोल परियोजनाओं में लेवी को लेकर पहले भी कई अधिकारी और कर्मचारी अपराधियों के निशाने पर रहे हैं। कुमार गौरव की हत्या को भी इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि वे NTPC के कोयला डिस्पैच विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

      छह महीने पहले ही NTPC जॉइन करने वाले कुमार गौरव को लेकर चर्चा है कि वे अपने काम को पूरी ईमानदारी से कर रहे थे और अवैध लेवी गिरोहों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहे थे। इससे उनकी जान को खतरा था। लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि अपराधी इतनी जल्दी उन पर हमला कर देंगे।

      बिहार के नालंदा जिले के मूल निवासी कुमार गौरव के परिवार पर इस घटना से कहर टूट पड़ा है। वे 10 साल की बेटी के पिता थे, जो हजारीबाग के एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही है। कुमार गौरव के पिता का देहांत उनके बचपन में ही हो गया था। जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत कर NTPC में ऊंचा पद हासिल किया था। उनकी अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

      घटना की सूचना मिलते ही NTPC के वरिष्ठ अधिकारी और हजारीबाग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि हत्यारों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

      बता दें कि हजारीबाग और आसपास के कोल क्षेत्रों में माइनिंग कंपनियों और उनके कर्मचारियों पर हमले पहले भी हो चुके हैं। इससे पहले भी एक आउटसोर्सिंग कंपनी के जनरल मैनेजर की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद इलाके में NTPC और अन्य माइनिंग कंपनियों के अधिकारी डरे हुए हैं।

      अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस इस हत्याकांड के असली गुनहगारों तक पहुंच पाएगी? क्या कोयला माफिया के आतंक पर लगाम लगेगी या फिर ऐसे हमले भविष्य में भी जारी रहेंगे? कुमार गौरव की हत्या ने फिर से इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

      जुड़ी खबरें

      error: Content is protected !!
      फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए Hot pose of actress Kangana Ranaut : कंगना रनौत की हॉट तस्वीर