“बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं….
पटना (क्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के रोहतास (सासाराम) जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां आज बुधवार 30 अगस्त की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 7 लोगों की जान चली गई।
खबरों के मुताबिक ये सभी लोग स्कॉर्पियों में सवार थे और अपने गांव जा रहे थे जो कैमूर जिले में पड़ता है। बताया जा रहा है कि ये सभी बोधगया से अपने गांव की ओर लौट रहे थे।
इसी दौरान तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो ने हाईवे पर पहले से खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो के तो परखच्चे उड़ गए और जो 12 लोग गाड़ी में सवार थे, उसमें से 7 की मौके पर ही मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों का पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि बोधगया से आ रही स्कॉर्पियो के चालक को सुबह 3 बजे झपकी आ गई थी। दुर्घटनाग्रस्त के वक्त स्कॉर्पियो में 12 लोग सवार थे। इस वजह से चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रह सका। वह जब तक कुछ समझ पाता, तब तक स्कॉर्पियो हाईवे पर पहले से खड़े कंटेनर से जा टकराई। भीषण टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।
रोहतास पुलिस ने इस हादसे में सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। मरने वालों में 5 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल है। जबकि 5 घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- सीएम नीतीश कुमार ने 116.65 करोड़ की लागत से नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी बिल्डिंग का किया उद्घाटन
- बिहार के सरकारी शिक्षकों में केके पाठक का खौफ, 6000 शिक्षकों का वेतन बंद, 55 हुए निलंबित
- नीतीश कुमार द्वारा राजद को पार्टी कार्यालय के लिए जमीन देने पर आरसीपी सिंह ने ली चुटकी
- बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा बाद जानें 8 लाख अभ्यर्थियों के बीच घमासान में क्या होगा?
- बिहार के सभी डीएम को स्कूलों में अतिथि शिक्षक बहाल करने का आदेश बहाली, जानें कौन होंगे अतिथि शिक्षक?