अन्य
    Tuesday, October 15, 2024
    अन्य

      55 हजार रुपए की रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा सिविल सर्जन का क्लर्क

      “इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने मीडिया को बताया है कि उन्हें निगरानी के डीएसपी ने इस बात की जानकारी दी है…

      Civil surgeons clerk arrested for taking bribe of Rs 550001पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में निगरानी विभाग ने सासाराम में एक क्लर्क को घूस लेते हुए पकड़ा है। सीएस कार्यालय के सहायक लिपिक संतोष कुमार को निगरानी ने गिरफ्तार किया है।

      सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ले में एक चाय दुकान से संतोष को निगरानी ने पकड़ा है। निगरानी की टीम ने संतोष को 55 हजार रुपये कैश के साथ पकड़ा है। अब गिरफ्तार संतोष को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गई है।

      बताया गया है कि डीएसपी पवन कुमार ने बताया है कि 55 हजार के साथ कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। उसने रिश्वत किस एवज में ली है, इसकी अभी जांच चल रही है। लिपिक संतोष कुमार से निगरानी टीम पटना में पूछताछ करेगी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!