Home देश दनियावां: जिला परिषद की 48 डिसमिल भूमि पर अवैध कब्जा बनी जाम...

दनियावां: जिला परिषद की 48 डिसमिल भूमि पर अवैध कब्जा बनी जाम का कारण

दनियावां (आशीष रंजन)। पटना जिले के दनियावां में आये दिन रोड जाम की समस्या सुनने को मिलता है। जिसका मुख्य कारण जिला पारिषद का 48 डिसमिल पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा अबैध कब्जा करके किराया वसूली का धंधा किया जाना।

दनियावां के आम लोगों का कहना है कि दनियावां आये दिन इन लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए हुए जमीन के कारण जाम की समस्या बनी रहती है और लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

इस संबंध में जिला पारिषद सदस्य इन्दु देवी का कहना है कि उन्होंने अतिक्रमण हटाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा उन्हें भी धमकी दिया गया। उसके बाद इस मामले से दूरी बनाए रहती हूं।Daniyawan Illegal occupation of 48 decimal land of Zilla Parishad became the reason for the jam

error: Content is protected !!
Exit mobile version