Home शिक्षा अंततः CM नीतीश का आदेश लागू, KK पाठक ने बदला स्कूल टाइमिंग

अंततः CM नीतीश का आदेश लागू, KK पाठक ने बदला स्कूल टाइमिंग

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार बीते दिनों बिहार विधानसभा में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर बड़ा बयान दिया था। उसे आज लागू कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आखिरकार अपना फैसला बदल लिया है। स्कूल का समय बदल गया है।

बिहार शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बिहार के स्कूल अब सुबह 10 से लेकर चार बजे तक ही चलेंगे। शिक्षक 10 बजे से पहले आएंगे और 4:15 पर स्कूल बंद कर चले जाएंगे।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक के 9 बजे से 5 बजे स्कूल टाइमिंग को बदलक सुबह 10 बजे से 4 बजे करने की घोषणा विधानसभा में की थी, जिसका पालन नहीं हो रहा था और वे विपक्ष के निशाने पर आ गए थे।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5YVkdAqQ8Qo[/embedyt]

नालंदा में मातम में बदली शब-ए-बारात, 2 युवक की मौत, 3 युवक गंभीर  

बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे

सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल

बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर

गांव से चल रही हमारी सरकार, दरवाजा पर मिल रहा योजनाओं का लाभ : चम्पाई सोरेन

error: Content is protected !!
Exit mobile version