अन्य
    Thursday, May 2, 2024
    अन्य

      हेपेटाइटिस बी से पीड़ित जेडीयू विधायक का दिल्ली गंगाराम अस्पताल में निधन

      शशिभूषण हजारी पिछले विधानसभा चुनाव में अपने क्षेत्र के अंदर हो रहे विरोध के कारण भी सुर्खियों में रहे

      दरभंगा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। जनता दल यूनाइटेड के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक शशिभूषण हजारी का निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।

      उन्होंने आज अहले सुबह करीव पौने चार बजे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली।

      खबर है कि शशिभूषण हजारी को लीवर में संक्रमण था इसके साथ उन्हें कई अन्य तरह की बीमारियां थी। पिछले दिनों उनकी बिगड़ती हालत के मद्देनजर उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल दिल्ली में भर्ती करायागया था, लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

      परिजनों के अनुसार जदयू विधायक शशिभूषण हजारी हेपेटाइटिस बी से पीड़ित थे और उसका इलाज करा रहे थे।

      शशिभूषण हजारी ने वर्ष साल 2010 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था और बाद में वह जेडीयू में शामिल हो गए थे। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीता।

      उसके बाद फिर हर तरह के विरोध के बावजूद 2020 के चुनाव में भी जीत हासिल की। शशिभूषण हजारी पिछले विधानसभा चुनाव में अपने क्षेत्र के अंदर हो रहे विरोध के कारण भी सुर्खियों में रहे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!