अन्य
    Saturday, April 27, 2024
    अन्य

      नालंदाः यूं धराए VIP वाहन सवार UP TET-20 के 6 मुन्ना भाई, जानिए कहां के हैं सब

      बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिले के बिहार थाना पुलिस ने एतवारी मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कार्पियो (BR-25P-8317)  को रोका गया एवं स्कार्पियो पर सवार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019-20 की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी के रुप में बैठे पांच परीक्षार्थियों को पकड़ा गया।

      NALANDA CRIME 22जिनके पास से फर्जी परीक्षार्थी के रुप में बैठने के लिए लिया गया 50,000 रुपए, सही परीक्षार्थियों के मतदाता पहचान पत्र एवं परीक्षा में सम्मलित होने के लिए कई दस्तावेज बरामद किया गया।

      गिरफतार अभियुक्तों में शामिल…..

      1. अजीत कुमार पिता अशोक शर्मा साकिन लखीपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना, जो सही परीक्षार्थी विजेन्द्र शुक्ला के जगह महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोरखपुर में बैठा था।

      2. गौरव कुमार पिता अरुण प्रसाद ग्राम निश्चलगंज थाना एकंगरसराय जिला नालंदा, जो सही परीक्षार्थी पंकज मिश्रा पिता विमल मिश्रा की जगह विमल मॉन्टेशरी गर्ल्स इंटर कॉलेज गोरखपुर परीक्षा केन्द्र में बैठा था।

      3. विकाश कुमार पिता रामखेलावन पासवान ग्राम मठ गुलनी थाना पकरीबरावां जिला नवादा, जो सही परीक्षार्थी जैसराज यादव की जगह पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र में बैठे थे।

      4. NALANDA CRIME 2

        विकाश गौतम पिता महेश प्रसाद सिन्हा ग्राम बादी थाना कतरीसराय जिला नालंदा, जो सही परीर्थी ओमप्रकाश की गह सीताराम गर्ल्स हाई स्कूल गोरखपुर परीक्षा केन्द्र में बैठा था।

      5. सुभाष कुमार पिता उमेश प्रसाद ग्राम पांची थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा, जो सही परीक्षार्थी दिवजेन्द्र कुमार पाण्डेय की जगह सरस्वती बालिका उच्च विद्यालय गोरखपुर परी केन्द्र में बैठा था।

      6. चंदन कुमार पिता अवधेश शर्मा ग्राम डैडीह थाना घोसी जिला जहानाबाद, जो वाहन संख्या-BR-25P-8317 का चालक है, जिनकी दोस्ती मुख्य सरगना अजीत कुमार से है, जो हमेशा अजीत कुमार के साथ इस तरह के कार्य में जाता है।

      उक्त सभी आरोपियों  के पास से 50,000 रुपए नगद, एक मिल्टन थर्मस अंग्रेंजी शराब, परीक्षा संबंथित दस्तावेज, स्कार्पियो वाहन संख्या-BR-25P-8317, सही अभ्यर्थी का वोटर आईडी एवं अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। छापामारी दल में पुनि सह  थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुअनि रितुराज एवं सीआईटी के जवान शामिल थे। (समाचार स्रोतः पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति)NALANDA CRIME 11 1NALANDA CRIME 1

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!