अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      राष्ट्रीय लोक अदालत में तीन सौ 26 मामलों का हुआ निष्पादन

      दो सौ 84 कर्जदारों ने लौटाए 55 लाख रुपये,  बिजली समेत 44 अपराधिक मामलों का भी हुआ निष्पादन

      हिलसा (चन्द्रकांत)। नालंदा जिले के हिलसा नगर कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में तीन सौ छब्बीस मामलों का निष्पादन हुआ। आपसी सहमति पर जहां कर्जदारों ने बैंक को लगभग पचपन लाख रुपये लौटा दिए वहीं चौवालीस अपराधिक मामलों का भी निबटारा किया गया।

      अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले आयोजित लोक अदालत में मामलों को सुलझाने के लिए अहले सुबह से ही फरियादियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। फरियाद सुनने के लिए कोर्ट परिसर में छह न्याय पीठ का गठन किया गया था। न्याय पीठ में सदस्य के रुप में अधिवक्ता न्यायिक मौजूद थे। हर मामलों की सुनवाई अलग-अलग न्याय पीठ कर रहे थे।

      सुनवाई के दौरान आपसी सहमति के आधार पर तीन सौ छब्बीस मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें सर्वाधिक दो सौ बेरासी मामले बैंक से जुड़ा हुआ था। इन मामलों का निष्पादन एक करोड़ सत्ताईस लाख दो सौ चौंतीस रुपये में हुआ। इसमें से कर्जदारों द्वारा तत्काल पचपन लाख तैंतीस हजार तीन सौ चौवन रुपये बैंक में जमा कर दिया गया।

      इसके अलावा आपसी सहमति के आधार पर चौवालीस अपराधिक मामलों का भी निष्पादन किया गया। इसमें आधा दर्जन मामला बिजली विभाग से संबंधित है।

      इस मौके पर अपर जिला जज एसके पांडेय, एसीजेएम टू इंद्रजीत सिंह, एसीजेएम थ्री अजय कुमार मल्ल, न्यायिक दंडाधिकारी सिकंदर पासवान, अमरजीत कुमार, मुंसिफ सुनील कुमार सिंह एवं एसडीजेएम देवेश कुमार आदि मौजूद थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!