अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      महंगी हुई घरेलु गैस, बिहार में 61.50 तो झारखंड में 58.50 रुपये की बढ़ोतरी

      झारखंड और बिहार के गृहणियों के लिये बुरी खबर है। खाना पकाने वाली घरेलु गैस की कीमत में 58.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।”

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। झारखंड-बिहार में भी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है। यह एक जुलाई से प्रभावी है। जानकारी के मुताबिक झारखंड में सब्सिडी वाले (14.2 केजी) वाले सिलेंडर की कीमत अब 810 रुपये होगीLPG Costly 2

      पहले यह 751.50 पैसा था। यानी जुलाई में सिलेंडर लेने के लिए लोगों को 58.50 रुपये अधिक देने होंगे। सब्सिडी के तौर पर लोगों को 303.93 रुपये मिलेंगे। पहले यह 248.28 रुपये मिलते थे।

      व्‍यवसायिक उपयोग में लाए जाने वाले सिलेंडर (19 केजी) की कीमत में भी बढ़ोत्‍तरी कर दी गई है। इसकी कीमत में 90.50 रुपये का इजाफा किया गया है। अब उसकी कीमत 1,428.50 रुपये होगी। पहले इसकी 1,338.00 रुपये थी।

      बिहार में झारखंड की तुलना में लोगों को सिलेंडर के अधिक दाम देने होंगे। सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए उन्‍हें इस महीनें 847.50 रुपये चुकाने होंगे। पहले 786.00 रुपये देने होते थे। यानी कीमत में 61.50 रुपये की वृद्धि की गई है।

      पहले लोगों को सब्सिडी 288.28 रुपये मिलता था। अब उन्‍हें 344.88 रुपये मिलेगा। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 93.50 रुपये का इजाफा हुआ है। पहले इसकी कीमत 1,401.00 रुपये था। अब उन्‍हें 1,494.50 रुपये चुकाने होंगे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!