अन्य
    Tuesday, March 19, 2024
    अन्य

      फणीश्वरनाथ रेणु के नाम पर होगा अररिया इंजीनियरिंग कॉलेज

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क ब्यूरो)। सीएम नीतीश कुमार ने अपने जल जीवन और हरियाली कार्यक्रम अभियान के तहत अपने अररिया दौरे के दौरान अररिया की जनता को एक बड़ी सौगात की घोषणा की है।

      प्रसिद्ध आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणू के नाम पर अररिया में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम होगा।

      cm nitish 1सीएम नीतीश कुमार ने अररिया में जल जीवन हरियाली यात्रा के अंतर्गत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह धरती रूणू जी की है। छात्र जीवन में उनसे कई बार मिला। उनकी कई रचनाएँ भी पढ़ी, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। रेणूजी बिहार की सेवा में दिन रात लगे रहते थे।

      सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि अररिया में जो इंजीनियरिंग बन रहा है। उसका नाम फणीश्वरनाथ रेणू के नाम पर फणीश्वरनाथ रेणू अभियंत्रण महाविद्यालय होगा।

      इससे पहले सीएम ने अररिया में जल जीवन हरियाली के अंतर्गत 727 करोड़ 93 लाख की लागत से 478 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। सीएम ने 19 जनवरी को आहूत मानव श्रृखंला में भाग लेने का आह्वान जनता से किया।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!