अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      नालंदा डीएम को लिखा यूं दो टूकः अवैध निर्माण रोंके, अन्यथा होंगे अपराध में शामिल

      ” व्यवस्था से पीड़ित ने नालंदा डीएम के सरकारी नंबर पर फोन कर अपनी पीड़ा बताने की कोशिश की। लेकिन उधर से जबाव मिला कि जो कुछ कहना है, वह लिख कर भेजो। ऐसा बोलने वाले प्रभारी डीएम डीडीसी राकेश कुमार थे। नए डीएम योगेन्द्र सिंह ने अभी कार्यभार नहीं संभाला है। निवर्तमान डीएम त्यागराजन कल नई दिल्ली से लौटेगें। संभवतः कल वे अपना पदभार नए डीएम को सौंपेंगे….”  

      राजगीर/एक्सपर्ट मीडिया न्यूज (नीरज)। नालंदा जिले के राजगीर नगर पंचायत कार्यालय की कार्यशैली और प्रशासनिक अफसरों की फेंकाफेंकी के बीच जारी अवैध निर्माण से क्षुब्ध दांगी टोला वार्ड-10 निवासी संतोष कुमार, पिता-राम हरि प्रसाद ने नांलदा प्रभारी डीएम को भेजे ई-मेल शिकायत में लिखा है कि

      rajgir nagar open crime sdo 1“उसके निजी रैयती खाते की जमीन पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश को ताक पर रख विधि विरुद्ध बिना नक्शा पास कराए हीं अवैध निर्माण जारी है। उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण सामाग्री को जप्त किया जाय।

      अवैध निर्माण कार्य नंद किशोर प्रसाद एवं यदुनंदन प्रसाद, पिता- स्वर्गीय सहदेव महतो, दांगी टोला, वार्ड नंबर- 10 द्वारा अब तक अर्थात दिनांक -02/02/2019 के समयः 11.30 AM  तक जारी है। कल संडे है। इसका अनुचित लाभ सरकारी कार्यालय के बाबू लोग भी  मेल मे आकर ढलाई कर लेने लाभ देने जुटे हैं”।

      rajgir nagar open crime 1

      पीड़ित ने आगे साफ शब्दों में लिखा है कि “अगर निर्माण हो गया यानि ढलाई हो गई तो आप (डीएम) भी इस अपराध को में शामिल होंगे। क्योंकि आपके पास भी यानी  जिलाधिकारी नालन्दा -सह- लोक शिकायत निवारण का प्रथम अपील प्राधिकार भी आप ही है। आप से फोन पर प्राप्त आदेश अनुसार आवेदन दे रहा हूँ।

      अतः यथाशीघ्र कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को किया गया अवैध निर्माण स्थल से बांस बल्ला एवं छाड़ जब्ती कर नगर पंचायत में लाने का आदेश देकर यश के भागी बनें, ताकि मुझे अग्रसर कार्रवाई करना अलग से ना पड़े”।

      इसकी सूचनार्थ प्रतिलिपी राजगीर एसडीओ के आलावे बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी भेजी गई है।

      अब देखना है कि प्रभारी डीएम कितना त्वरित कर पाने में समर्थ हो पाते हैं। फिलहाल 5.15 PM तक अवैध निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी रहने की सूचना है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!