अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      जर्जर घर की दीवार के मलबे में दबने से बच्ची की मौत, अन्य 4 जख्मी

      “पुराने ईट मिट्टी व खपरैल की मकान का एक तरफ का दिवार गिरने का कारण बरसात की पानी  बताया जाता है….”

      इस्लामपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड के करणगंज गांव में एक जर्जर मकान की दीवार गिर जाने से एक बच्ची की मौत हो गई है, वहीं अन्य तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।

      nalanda darpan 1 2खबर है कि एकंगरसराय के करणगंज गांव में एक जर्जर मकान की दिवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक बालिका की मौत हो गई। जबकि उसकी चपेट मे आकर उस बच्ची के मां-पिता समेत चार घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया गया।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रमौली कुमार का बना पुराने ईट मिट्टी व खपरैल की मकान का एक तरफ का दिवार गिरने से उनकी 16 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी की मौत दबकर हो गई।

      जबकि उसकी चपेट मे आने से चंद्रमौली, उनकी पत्नी शर्मिला देवी, पुत्र मुन्ना कुमार, पुत्री रागनी कुमारी घायल हो गयी। जिसे सरकारी अस्पताल मे इलाज करवाया गया। बरसात की पानी से दिवार गिरने का घटना का कारण बताया जाता है।

      पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पीडित खुले असमान के नीचे रहने को विवश है।

      घटना की जानकारी मिलते ही सीओ-बीडीओ घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। फिलहाल मुख्यमंत्री राहतकोष से 20 हजार रुपये पीड़ित परिवार को सौंपा गया है ।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!