अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      मॉब लिंचिंग जागरुकता को लेकर शिक्षकों ने निकाली यूं बाइक रैली

      इस बाइक रैली में शामिल सारे शिक्षक शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को मॉब लिंचिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया..…………….”

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क (दीपक विश्वकर्मा)। नालंदा समेत पूरे बिहार में लगातार हो रहे मॉब लिंचिंग की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्येश्य से  भारतीय स्वतंत्र शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से बाइक रैली निकाली गयी। 2 1

      इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार उर्फ भारत मानस ने कहा कि पिछले 2 सितंबर को संयोजक धर्मेंद्र कुमार और उनके वाहन चालक के साथ स्थानीय लोगों द्वारा उनके स्कूली वाहन से छात्र को घायल होने का आरोप लगा कर मारपीट किया गया। हालांकि पुलिस के पहुँच जाने से दोनों की जान बच गयी।

      इसके अलावे जिला राज्य सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन घट रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है और रैली के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि आप कानून को हाथ में न लें। यदि आपको किसी भी व्यक्ति पर संदेह हो तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे।

      देखिए वीडियोः क्या कहते हैं शिक्षक नेता….

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!