पटनादेशबिग ब्रेकिंगबिहारशिक्षा

बिहार के स्कूलों में 2-21 जून तक गर्मी की छुट्टी में होंगे समर कैंप

पटना, एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने की दिशा में इस बार गर्मी की छुट्टियों के दौरान एक नई पहल की जा रही है। 2 जून से 21 जून तक घोषित गर्मी की छुट्टियों के दौरान सरकारी स्कूलों में गणितीय समर कैंप आयोजित किये जायेंगे। इस कैंप का उद्देश्य उन विद्यार्थियों की गणितीय दक्षता को सुधारना जो इस विषय में कमजोर हैं।

यह विशेष समर कैंप कक्षा 5वीं और 6वीं के चयनित विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगा। इसे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा प्रथम संस्था के सहयोग से चलाया जायेगा। कैंप की विशेषता यह होगी कि इसे गांव और टोल स्तर तक ले जाया जायेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी लाभ मिल सके।

समर कैंप में इंजीनियरिंग के छात्र और गणित विशेषज्ञ स्वयंसेवक के रूप में भाग लेंगे और बच्चों को व्यावहारिक एवं रचनात्मक तरीकों से गणित पढ़ाएंगे। इसका मुख्य लक्ष्य बच्चों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी मूलभूत समझ को मजबूत करना है।

इसके साथ ही राज्य के सरकारी स्कूलों में अनुशासन और शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की तर्ज पर अब अन्य उच्च माध्यमिक स्कूलों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

जिन स्कूलों को प्रधानमंत्री स्कूल (पीएमश्री) योजना के तहत चयनित किया गया है, उनमें सबसे पहले यह तकनीकी व्यवस्था लागू की जा रही है। खास बात यह है कि इन कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग जिला शिक्षा कार्यालय से की जायेगी, ताकि बच्चों की गतिविधियों और शिक्षकों की उपस्थिति पर लगातार निगरानी बनी रहे।

फिलहाल जिले के 33 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में से 24 स्कूलों में यह निगरानी प्रणाली चालू हो चुकी है। यहां 3,500 सीटों में से 3,218 सीटों पर नामांकन हो चुका है और शेष सीटों पर 31 मई तक एडमिशन प्रक्रिया चल रही है।

सीसीटीवी निगरानी की वजह से कई स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की अनुशासनहीनता पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। जब कैमरे में कोई शिक्षक कक्षा से गायब या छात्र अनुशासनहीन दिखते हैं, तो वार्डन को जिला शिक्षा कार्यालय से सीधे कॉल कर जवाब-तलब किया जाता है और जरूरी निर्देश भी दिये जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker