बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के नालंदा जिलान्तर्गत अस्थावां प्रखंड रेफरल अस्पताल में आज मंगलवार को एक विचित्र बच्चे ने जन्म लिया है। जोकि सर्वत्र चर्चा का विषय बन गया है।
नवजात शिशु रहुई प्रखंड के कुमरडीह गांव निवासी राकेश कुमार का पुत्र है।
राकेश कुमार की पत्नी को बीती रात प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद अस्थावां प्रखंड के श्रीचंदपुर स्थित मायका से परिजनों ने डिलेवरी के लिए प्रसूता को अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार बताते हैं कि इस विकार को थानाटोफोरिक डिस्प्लेशिया के नाम से जानते हैं। यह एक गंभीर कंकाल संबंधी विकार है, जिसकी विशेषता असमान्य रूप से छोटी पसली, अत्यंत छोटे अंगों, बांहों और पैरों पर अतिरिक्त त्वचा के सिल्वटों से होती है।
सीएम हेमंत सोरेन पर रघुवर दास का एक और बड़ा हमला, कहा- ‘पत्नी कल्पना सोरेन समेत करीबी…’
क्या नीतीश कुमार सक्रिय राजनीति का अंत करने वाले हैं?
राजधानी स्थित इस बाल सुधार गृह को खुद सुधरने की जरूरत, यहाँ बिगड़ रहे हैं बच्चे
पटना एसएसपी ने 80 पुलिस अफसरों का लॉटरी सिस्टम से किया ट्रांसफर