Sunday, October 6, 2024
अन्य

    BJP MLA के भाई पर पत्नी प्रताड़ना का आरोप, FIR दर्ज नहीं कर रहा थानेदार

    पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़)। मधुबनी के बेनीपट्टी से भाजपा विधायक के भाई के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है।

    विधायक के भाई के खिलाफ शिकायत करने पत्नी थाने  पहुंची तो राजनीतिक दबाव में प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया है।

    इस घटना को लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास डीजीपी को पत्र लिखकर मधुबनी एसपी को प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
    पुलिस महानिदेशक को लिखें पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्हें जानकारी मिली कि बेनीपट्टी के भाजपा विधायक विनोदानंद झा के भाई माधव झा ने अपनी पत्नी ज्योति झा को प्रताड़ित करते हुए मारपीट की और घर से निकाल दिया है।
    जब वह न्याय के लिए बाबूबरही थाने पहुंची तो पुलिस ने मामला सत्ताधारी विधायक से जुड़ा होने के डर से राजनीतिक दबाव में आकर  पीड़िता को इंसाफ के बजाय थाने से टरका दिया  गया और प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया।

    पूर्व आईपीएस ने डीजीपी से मांग की है कि पुलिस महानिदेशक मधुबनी एसपी को इस मामले में संज्ञान लेकर विधायक के भाई माधव झा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दें।BJP MLAs brother accused of torturing wife SHO was not registering FIR

     

    संबंधित खबर

    error: Content is protected !!