अन्य
    Tuesday, April 30, 2024
    अन्य

      हाय री सरकार, हाय रे सरकारी मुलाजिम!

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज।  इससे शर्मनाक दृश्य और क्या हो सकता है। स्वच्छ भारत अभियान का खुला दृश्य अगर देखना हो तो चले आइये सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के इस नव निर्मित भवन में।

      saraikela cruption2करोड़ों की लागत से दो माह पूर्व बना यह सरकारी भवन स्वच्छ भारत अभियान का किस तरह से मजाक बनकर रह गया है। आप साफ देख सकते हैं। शौचालय से लेकर भवन के भीतरी भाग का नजारा।

      अब जरा इस भवन के रखरखाव की जिम्मेवारी किसकी है, ये तो अब राम ही जाने। क्योंकि माननीयों को तो इन शौचालय का प्रयोग करना है नहीं।

      वैसे शौचालयों की गंदगी और अन्य हिस्सों में फैले गन्दगी के लिए भवन के कर्मचारियों के सिवाय और कौन जिम्मेवार है ये तो जांच का विषय है।

      सवाल ये भी बहुत बड़ा है कि आखिर भवन मेंटेनेंस के लिए मिलने वाली राशि खर्च कहां हो रही है या किस भ्रष्टाचारी की जेब में जा रही है।

      देखिए वीडियोः महज दो माह पहले सीएम के हाथों उद्घाटित प्रखंड-अंचल कार्यालय का हाल……

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2yW2zef5YjU[/embedyt]

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!