पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थ 86381 नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 24.59 अरब रुपये स्वीकृत कर जारी कर दिये हैं।
यह वह नियोजित शिक्षक हैं, जिनका शत प्रतिशत वेतन राज्य सरकार अनुदान के रूप में देती है। इनमें नगर, प्रखंड तथा पंचायत के प्रारंभिक विद्यालयों में पदस्थ 52173 शिक्षक और माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नगर एवं जिला परिषद निकाय में पदस्थ 34208 शिक्षक को वेतन दिया जाना है। यह राशि चालू वित्तीय वर्ष के मद से दी जा रही है।
शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक स्वीकृत की गयी राशि में से प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के लिए 14.65 अरब और माध्यमिक नियोजित शिक्षक / पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए 9.93 अरब रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस आवंटन राशि में से मात्र वैधानिक रूप से नियोजित एवं कार्यरत शिक्षकों के वेतन का भुगतान करेंगे। राशि का आवंटन सीएफएमएस की प्रक्रिया के तहत किया जायेगा।
चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR
आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?
ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…
केके पाठक का तल्ख तेवर बरकरार, गवर्नर को दिखाया ठेंगा, नहीं पहुंचे राजभवन
मनोहर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर गोड्डा सासंद को दी गिरफ्तार करने की चेतावनी