अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      JAC अध्यक्ष दुर्गा उरांव ने की राजनामा के संपादक पर फर्जी पुलिस केस की भ्रत्सना, राजगीर मामले को लेकर वे करेगें PIL

      DURGA JACरांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ डेस्क)। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को उनके मंत्रिमंडल समेत पूरे कुनबे को  जनहित याचिका दायर कर  जेल की सलाखों में डलवाने वाले झारखंड अंगेस्ट क्रप्शन के अध्यक्ष दुर्गा उरांव उर्फ दुर्गा मुंडा ने बिहार के नालंदा जिले के राजगीर थाना पुलिस द्वारा राजनामा.कॉम के संपादक-संचालक मुकेश भारतीय पर की गई फर्जी मुकदमा की कड़ी निंदा की है और जिला पुलिस-प्रशासन से इस मामले में सीएम नीतीश कुमार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

      साथ ही उन्होंने कहा कि राजगीर मलमास मेला की सैराती भूमि समेत अन्य स्थानों पर जिस तरह की अतिक्रमण कर अवैध होटलों-मकानों के निर्माण के सबूत मिले हैं, उसके पिछे एक उच्चस्तरीय शाजिस स्पष्ट होता है, जिसे निचले स्तर के अधिकारी शह दे रहे हैं।

      उन्होंने कहा कि राजनामा.कॉम पर प्रसारित खबरों को लेकर नालंदा पुलिस-प्रशासन का रवैया एकतरफा और भूमाफियाओं की मिलीभगत से उत्पन्न की नजर आती है। इस तरह की कुकृत्यों की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। मीडिया पर इस तरह के हमले पर सीएम नीतिश कुमार को सीधे संज्ञान ले कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये।

      सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदत पुलिस सुरक्षा प्राप्त श्री दुर्गां उरांव ने बताया कि नालंदा जिले के राजगीर में सैराती भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर निजी इस्तेमाल करना एक गंभीर अपराध है लेकिन,जिम्मेवार अधिकारी कान में रुई डाले बेफ्रिक हैं। उन्हें सरकार और उच्चस्थ अधिकारियों के आदेश-निर्देश की भी कोई परवाह नहीं रह गई है।

      उन्होंने कहा कि राजगीर में प्रशासन-नेता-भूमाफिया की गठजोड़ के ठोस दस्तावेज उपलब्ध कराये गये हैं, जिसे लेकर वे हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी में हैं और वे शीघ्र ही जिम्मेवार दोषी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत करेगें।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!