अन्य
    Friday, May 3, 2024
    अन्य

      कोडरमा पुलिस को नालंदा में मिली बड़ी कामयाबी, 31.48 लाख नकद व 3.2 किलो सोना बरामद  

      बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज )। झारखंड के कोडरमा घाटी में पटना के एक आभूषण व्यवसायी राजेश कुमार के साथ हुई लूटपाट के मामले में पुलिस  छापामारी टीम को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

      आभूषण व्यवसायी राजेश कुमार के साथ हुई लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार लूटेरों की टोह में नालंदा पहुंची कोडरमा पुलिस ने नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनियमपुर से एक महिला  को गिरफ्तार किया।

      kodarma nalanda crimeगिरफ्तार महिला  की निशानदेही पर पुलिस ने पटना जिले के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गाँव में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

      पुलिस ने उक्त युवक के घर से  लूट की रकम में से 31 लाख 48 हजार तथा तीन किलो दो सौ ग्राम सोना और एक मोबाइल बरामद किया है।

      बताया जाता है कि आभूषण व्यवसायी का चालक भी इसी गाँव का निवासी है। कोडरमा पुलिस इस मामले में नगरनौसा थाना क्षेत्र के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

      पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि जल्द ही सारे लूटेरे पुलिस गिरफ्त में होंगे।

      सनद रहे कि पिछले शनिवार की रात पटना से कोयम्बटूर जा रहे पटना के फूलवारीशरीफ निवासी और आभूषण व्यवसायी राजेश कुमार के साथ कोडरमा घाटी में हथियार बंद बदमाशों ने एक करोड़ 32 लाख नकद समेत साढ़े चार किलो सोना लूट लिया था।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!