अन्य
    Sunday, September 15, 2024
    अन्य

      बिहार पुलिस महकमा में बड़ा फेरबदल, 22 IPS और 150 DSP-SDPO हुए इधर-उधर

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया है। 172 डीएसपी का तबादला किया गया है। इनमें से 105 ट्रेनी डीएसपी हैं जिन्हें नई जगहों पर तैनात किया गया है। वहीं 37 अनुमंडलों में नए एसडीपीओ की तैनाती की गई है। पुलिस महकमे में इस व्यापक फेरबदल को पंचायत चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने एक ही जिला में तीन साल से तैनात डीएसपी रैंक के अफसरों को बदलने का निर्देश दिया था। गृह विभाग ने गुरुवार को तबादलों की अधिसूचना जारी कर दी।

      इनका भी हुआ तबादला : विश्वजीत दयाल को सीआईडी, सुरेश कुमार को पुलिस मुख्यालय, राजेश कुमार सिंह को एसटीएफ, सोनू कुमार राय को एसटीएफ, सोमनाथ प्रसाद को डीआईजी कार्यालय मुंगेर, राजेश वर्णवाल को पटना हाईकोर्ट सुरक्षा, शंकर कुमार झा को बिसैप-12 सुपौल, कृष्ण कुमार सिंह को सीआईडी, अशोक कुमार आजाद को बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, बगहा, राज कुमार को बिसैप-12 सुपौल, रघुनाथ सिंह को स्पेशल ब्रांच, संजीत कुमार प्रभात को बिसैप-4 डुमरांव, राज कुमार साह को बिसैप-15 बगहा, नागेन्द्र सिंह को सीआईडी, अर्जुन लाल को सीआईडी, अनोज कुमार को स्पेशल ब्रांच, उमेश्वर चौधरी को मुजफ्फरपुर आईजी कार्यालय, दिलीप कुमार झा को बिसैप-15 बगहा, कामिनी बाला को बिहार स्वाभिमान सशस्त्र पुलिस बल, बगहा, प्रितिश कुमार को डीआईजी कार्यालय बेगूसराय, विजय कुमार को बिसैप-9 जमालपुर, आनंद कुमार पांडेय को स्पेशल ब्रांच, मनोज राम को डीआईजी कार्यालय बेतिया, विभाष कुमार को एसटीएफ, रामानंद कुमार कौशल को आईजी कार्यालय गया, मो.नेसार अहमद साह को सीआईडी, सुरेन्द्र कुमार सिंह को स्पेशल ब्रांच, राजन सिन्हा को पुलिस मुख्यालय, बुन्दी मांझी को सीआईडी, अनंत कुमार राय को बिसैप-1 पटना, राज नारायण सिंह को सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र डुमरांव, शैशव यादव को स्पेशल ब्रांच, रहमत अली को एसटीएफ, संतोष कुमार को सीटीएस नाथनगर, सुधीर कुमार को सीआईडी, विजय कुमार सिंह को सीआईडी, अजय कुमार झा को स्पेशल ब्रांच, संजय कुमार को सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र डुमरांव, असरार अहमद को सीआईडी, लालबाबू यादव को एसटीएफ, अशोक कुमार दास को सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र डुमरांव, जितेन्द्र कुमार सिंह को स्पेशल ब्रांच, आलोक को सीआईडी, उपेंद्र कुमार यादव को बिसैप-12, सुपौल, प्रभात भूषण श्रीवास्तव को बिसैप-14, पटना, मो.अली अंसारी को बिसैप-4 डुमरांव, अनिल कुमार को डीएसपी ट्रैफिक पटना, नुरूल हक को सीआईडी में तैनात किया गया है। इसके अलावा संजय कुमार को पटना का डीएसपी (विधि-व्यवस्था), विनोद कुमार राउत को एसडीपीओ रोहतास, शशिभूषण सिंह को एसडीपीओ बिक्रमगंज, फैज अहमद खान को एसडीपीओ मोहनिया, पारस नाथ साहू को गया टाउन, सत्यनारायण राम को एसडीपीओ बगहा, कृष्ण नंदन कुमार को एसडीपीओ दरभंगा सदर, शहबान हबीब फाखरी को एसडीपीओ समस्तीपुर सदर, ओम प्रकाश अरुण को एसडीपीओ पटोरी, सुरेन्द्र कुमार सरोज को एसडीपीओ पूर्णिया सदर, कृपाशंकर आजाद को एसडीपीओ बनमनखी, मनोज कुमार को एसडीपीओ मनिहारी, रवि शंकर प्रसाद को एसडीपीओ झाझा के पद पर तैनात किया गया है। वहीं रेशु कृष्ण को बिसैप(महिला) सासाराम, शिवेन्द्र कुमार अनुभवी को स्पेशल ब्रांच, अमरकांत झा को पुलिस मुख्यालय, नरेश पासवान को स्पेशल ब्रांच, ओम प्रकाश को एसडीपीओ कटिहार सदर और संजीव कुमार को गोपालगंज सदर का एसडीपीओ बनाया गया है।

      ट्रेनी डीएसपी : सतीश सुमन-मोतिहारी (मुख्यालय), राम कृष्णा-सीतामढ़ी (मुख्यालय), साकेत कुमार-कैमूर (मुख्यालय), अनिल कुमार-नवादा (मुख्यालय), प्रकाश कुमार- भागलपुर (मुख्यालय), सौरभ जायसवाल-सारण (मुख्यालय), राकेश कुमार रंजन-सीतामढ़ी (मुख्यालय-2), राजेश कुमार-रोहतास (मुख्यालय-1), अजीत प्रताप सिंह- किशनगंज (मुख्यालय), अभिषेक सिंह-जमुई (मुख्यालय),अमित कुमार-समस्तीपुर (मुख्यालय), अमित कुमार-बांका (मुख्यालय), सुनील कुमार पांडेय- नवगछिया (मुख्यालय), मंगलेश कुमार सिंह-बांका (मुख्यालय), सरोज कुमार साह-रोहतास (मुख्यालय-2), नव वैभव-औरंगाबाद (मुख्यालय), मो.एजाज हफीज मनी-सहरसा (मुख्यालय), सुबोध कुमार-अररिया (मुख्यालय), पंकज कुमार-रेल मुजफ्फरपुर, सुशांत कुमार चंचल- रेल पटना, फिरोज आलम-रेल पटना, प्रशांत कुमार- रेल पटना, कुमार देवेन्द्र-रेल कटिहार, मो.शाहकार खान-रेल सोनपुर, अविनाश कुमार-रेल कटिहार, सुशील कुमार-मद्य निषेध, नवीन कुमार-मद्य निषेध, मनीष आनंद- मद्य निषेध, कुमार चंदन-ईओयू, सत्यकाम-विजिलेंस संजय कुमार जायसवाल-विजिलेंस, मो.खुर्शीद आलम-विजिलेंस, राजीव कुमार सिंह-विजिलेंस, ज्योति शंकर-विजिलेंस, विमलेन्दु कुमार-विजिलेंस, गोपाल कृष्ण-विजिलेंस, अभय कुमार रंजन-विजिलेंस, जितेश पांडेय-विजिलेंस, आलोक कुमार-विजिलेंस, नीलाभ कृष्ण-विजिलेंस, राजीव चंद्र सिंह-विजिलेंस, अबुजफर इमाम-एसवीयू, दिवेश-एसवीयू, बिपीन बिहारी-एसवीयू, मुकेश कुमार ठाकुर-ईओयू, नवल किशोर-ईओयू, राजकिशोर कुमार-ईओयू, सुनील कुमार सिंह-ईओयू, कौशल किशोर कमल-ईओयू, कुमार ऋषिराज-स्पेशल ब्रांच, राजीव रंजन-स्पेशल ब्रांच, राजेश कुमार-स्पेशल ब्रांच, आकाश कुमार यादव-स्पेशल ब्रांच, संजीव कुमार -स्पेशल ब्रांच, रजनीश कांत प्रियदर्शी-स्पेशल ब्रांच, विप्लव कुमार-स्पेशल ब्रांच, रविशंकर प्रसाद-स्पेशल ब्रांच, फखरे आलम-स्पेशल ब्रांच, रविन्द्र मोहन प्रसाद-स्पेशल ब्रांच, प्रिया ज्योति-स्पेशल ब्रांच, बिपिन कुमार-सीआईडी, ज्योति कुमारी-सीआईडी, अशोक कुमार-सीआईडी, सुधीर कुमार-सीआईडी, अफाक अख्तर अंसारी-सीआईडी, हुलाश कुमार-सीआईडी, खुशरू सिराज-सीआईडी, रौशन कुमार गुप्ता-बिसैप-1, बिनोद कुमार-बिसैप-10, अमित कुमार-बिसैप-5, संदीप गोल्डी-बिसैप-5, नजीब अनवर-बिसैप(महिला) सासाराम, धीरेन्द्र कुमार-बिसैप-12, सुपौल, बसंती टुड्‌डू-बिसैप-16, अशोक कुमार-बिसैप, वाल्मीकिनगर, बगहा, दिलीप कुमार-बिसैप(महिला) सासाराम, धीरज कुमार-बिहार स्वाभिमान सशस्त्र पुलिस बल, वाल्मीकिनगर, बगहा, अजय कुमार चौधरी-बिसैप-12, सुपौल, कुमार वैभव-बिसैप-4, डुमरांव, शिवशंकर कुमार-बिसैप-2 डिहरी, आशुतोष कुमार-बिसैप-2, डिहरी, राजू रंजन कुमार-बिसैप-4, डुमरांव, पूनम कुमारी-बिसैप-3, बोधगया, महेश चौधरी-बिसैप-14, उमेश कुमार-बिसैप-11 जमुई, सुशील कुमार-बिसैप-11, जमुई, नीशु मल्लिक-बिसैप-8, बेगूसराय, दीपक कुमार-बिसैप-7, कटिहार, कमलेश कुमार-बिसैप-16, प्रदीप कुमार-एसडीपीओ राजगीर, राहुल सिंह-एसडीपीओ, पीरो, गुलशन कुमार-एसडीपीओ, टेकारी, गौतम शरण ओमी-एसडीपीओ, औरंगाबाद, अभिषेक आनंद-मुजफ्फरपुर, पश्चिमी, कुमार सुमित-एसडीपीओ, बेनीपुर, मनीष चन्द्र चौधरी-एसडीपीओ, बिरौल, राजीव कुमार-एसडीपीओ, मधुबनी सदर, आदित्य कुमार-एसडीपीओ, वायसी, पंकज कुमार मिश्रा-एसडीपीओ, वीरपुर, सुपौल, गौरव कुमार-डीएसपी(विधि-व्यवस्था), भागलपुर, कल्याण आनंद-एसडीपीओ, शेखपुरा, अमित कुमार-एसडीपीओ, बेगूसराय सदर, चंदन कुमार-एसडीपीओ, बखरी, राजेश कुमार-एसडीपीओ सिकरहना, शिवानंद कुमार-एसडीपीओ कहलगांव

       

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!