अन्य
    Sunday, April 28, 2024
    अन्य

      PM मोदी से यूं मिले CM हेमंत, मांगी खनिज की रॉयल्टी, बनेगा आदिवासी विश्वविद्यालय

      खनिज की रायल्टी का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा नहीं किया गया है। अगर रायल्टी दे दी जाये तो निश्चित तौर पर राज्य में विकास के काम और तेज हो सकेंगे…..”

      PM MODI CM HEMANT2एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नयी दिल्ली में औपचारिक मुलाकात की और कहा कि झारखंड में आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना होगी।

       इस दौरान सीएम ने आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए अलग से विश्वविद्यालय स्थापना करने के लिए मंजूरी देने और इसके लिए आर्थिक तौर पर मदद करने की भी अपील की।

      नयी दिल्ली में यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली।

      इस दौरान सीएम ने राज्य के खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बारे में भी पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी और कहा कि खनिज की रायल्टी का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा नहीं किया गया है।PM MODI CM HEMANT1

      अगर रायल्टी दे दी जाये तो निश्चित तौर पर राज्य में विकास के काम और तेज हो सकेंगे।

      इसके अलावा केंद्र से मिलने वाले लाभांश के साथ केंद्रीय योजनाओं को पार्टी और राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की भी अपील की।

      इस दौरान पीएम से राज्य के विकास में सहयोगी रवैया अपनाने की भी अपील सीएम हेमंत सोरेन ने की।

      इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम को आदिवासी शॉल के साथ प्रतीक चिन्ह भी भेंट की।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!