पाकुड़ (संवाददाता)। जिले के हिरण्यपुर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को मनरेगा एव 14 वित्त योजनाओं का समाजिक अंकेक्षण प्रखण्ड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला से आये राज्य स्तरीय के सुनीता सोरेन, अविनाश कुमार नाग, पवन कुमार पण्डित ने मनरेगा योजना में प्रखण्ड के घाघरजनि व सुंदरपुर पंचायत के सोसल ऑडिट में खामिया को लेकर कार्यक्रम किया गया।
जन सुनवाई कार्यक्रम में बीडीओ गिरजा शंकर महतो, जीप सदस्य राजेन्द्र प्रसाद भगत, प्रमुख किशुन मुर्मू मौजूद थे।
कार्यक्रम में घाघरजनी पंचायत के रानी कोला गांव के चंदन टूडू के जमीन 15 – 16 को तालब निर्माण किया गया है और निकासी फर्जी तरीके से 2013 के मृतक ततारेश साहा के नाम से हुआ है। इस पर रिपोर्ट मांगा गया है। साथ ही पंचायत सचिव राजेश रमण, रोजगार सेवक मुकेश सिंह व मुखिया से रिकवरी करने को कहा गया।
इसी तरह सुंदरपुर पंचायत के मृतक मजदूर सुकून सिंह के नाम से फर्जी निकासी कर 10,354 रुपयो का भुगतान किया गया है। वहीं, घाघरजनी के रामनाथपुर के मजदूरों ने आरोप लगाया है कि उनलोगों 18 दिनों का मजदूरी के पैसे नही मिले हैं।
देवपुर के ग्रामीणों ने शिकायत किया है कि डोभा में फिर से डोभा बनाया जा रहा है। इस तरह दोनों पंचायतो का कई तरह का खामिया को सुनाई गई और समाधान के लिए पाकुड जनसुनवाई में भेजने का निर्देश दिया गया।
मौके पर बीपीओ अनुपम कुमार मिश्रा, जेई सत्यंरायन सिंह, रवि कुमार, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।