ओरमांझी (रांची)। आज सोमवार को झाममो खिजरी विधानसभा प्रभारी अंतु तिर्की के नेतृत्व में किसानों के ऋण माफी को लेकर चायबगान उकरीद से लेकर ओरमांझी प्रखंड कार्यालय तक मोटरसाइकिल एवं पैदल मार्च किया गया और प्रखंड कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज कराया गया।
श्री तिर्की के नेतृत्व में किसानो की मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। उस ज्ञापन में 4 सूत्री प्रमुख मांग हैः
-
मृत किसान के विधवा को सरकारी नौकरी एवं 20 लाख का मुआवजा दी जाए ।
-
मृत किसान के बच्चो को उच्च स्तरीय निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
-
मृत किसान के परिवार का ऋण माफ किया जाए।
-
सभी किसानो के ऋण को माफ किया जाए ।
इस मौके पर खिजरी विधानसभा प्रभारी श्री अंतु तिर्की, डाक्टर हेमलाल कुमार मेहता, केन्द्रीय सदस्य मुश्ताक आलम, ऐजाज शाह, रौशन कुमार, चिंता मनी सांगा, रामशरण विश्वकर्मा, मुकेश महतो, बीरेंद्र महतो, राजन नायक, संजय कुमार, एवं पार्टी के कार्यकर्तागण मौजूद थे।