एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी सकारात्मक खबर आ रही है। बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय परिसर में पिछले 5 दिनों से पसरा सन्नाटा आज दोपहर बाद चहल-पल में तब्दील होने की प्रबल संभावना है।
आश्वस्त सूत्रों के अनुसार शीर्ष जिला प्रशासन और कलमबंद हड़ताल पर गये अधिवक्ता संघ के बीच अपर जिला सत्र एवं न्यायाधीश की मौजूदगी में दोपहर बाद सीधी वार्तालाप बैठक होने वाली है। यह बैठक दिन करीब 01:30 बजे होगी।
इस सूचना की पुष्टि करते हुये जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अधिवक्ता दिनेश कुमार ने एक्सपर्ट मीडिया न्यूज को बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि शीर्ष जिला प्रशासन के साथ सीधी वार्तालाप के बाद उत्पन्न गतिरोध समाप्त हो जायेगा और सब कुछ सामान्य हो जायेगा।