नालंदा (प्रमुख संवाददाता)। नालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद ही नहीं सातवें आसमान पर है। नालंदा एसपी भले ही मीडिया के बीच अपनी एक छवि बनाई है लेकिन अपराधियों ने उनके छवि को निशाना बनाते हुये हमेशा चुनौती देते आये हैं। यहां हत्याओं का दौर जारी है।
सोमवार को दिन दहाड़े बिहारशरीफ के एक नामी पेट्रोल पंप के पास एक कैश वैन पर दो पल्सर बाइक पर सवार चार लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर डाली। इस घटना में कैशियर और गार्ड को गोली लगने से मौके पर दोनों की मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से नालंदा पुलिस के होश उड़ गये हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नालंदा एसपी सहित जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि जिले के विभिन्न एटीएम में कैश डालकर वापस बिहारशरीफ जा रही एटीएम कैश वैन ममता फ्यूल पर डीजल भराने के लिए रूकी हुई थी, तभी पीछे से पीछा कर रहे दो पल्सर बाइक पर सवार लोगों ने अचानक गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में कैशियर और गार्ड की मौत हो गई। लूटेरों ने गार्ड की रायफल भी अपने साथ ले भागे।
मृतक की पहचान कैशियर रंजीत कुमार तथा गार्ड बृजनंदन प्रसाद के रूप में की गईं है। बताया जाता है कि गार्ड बृजनंदन प्रसाद होमगार्ड से रिटायर्ड थे। इसी कैश वैन को इनका भतीजा देवनंदन चला रहा था। इस घटना में वह बच निकला। हालांकि कैश वैन से रूपये लूटे जाने की बात कही जा रही है लेकिन पुलिस फिलहाल लूट की घटना से इंकार कर रही है।
प्रथम दृष्टया यह मामला लूट का नही बल्कि आपसी रंजिश भी हो सकती है।जबकि लूटेरो ने कैश वैन को छूआ तक नही। नालंदा एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया है। देखना है पुलिस अपराधियों को कब तक पकड़ पाती है।