अन्य
    Sunday, April 28, 2024
    अन्य

      23-24 को मतदाता जुड़वाएं नाम: डीसी

      एक्सपर्ट मीडिया  न्यूज।  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद सभी जिलों में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। सरायकेला-खरसावां जिला में भी तमाम आलाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।

      डीसी छवि रंजन ने अपने सभागार में गुरूवार को अत्यंत ही महत्वपूर्ण बैठक की,जिसमें सरायकेला एवं चांडिल के एसडीओ, डीडीसी समेत जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।

      डीसी ने जिले के वैसे लोगों से अपील की है, जिनकी उम्र 18 साल हो गई है और उनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हुआ है, वे आगामी 23 एवं 24 फरवरी को अपने निकटतम बूथ पर जाकर फार्म 6 भरकर दें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। इसके लिए सभी बीएलओ को दिशा- निर्देश जारी कर दिया है।

      जानकारी देते हुए डीसी छवि रंजन ने बताया कि दिव्यांगों के लिए भी विशेष शिविर लगाया जाएगा। साथ ही नए मतदाता नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से भी फार्म 6 भर सकते हैं।

      इसके अलावे अधिक जानकारी के लिए 1950 पर कॉल कर जानकारी लेने की बात उन्होंने कहीं।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!