अन्य
    Monday, April 29, 2024
    अन्य

      राजगीर के शराबी ASI के इस काउंटर FIR से नालंदा SP बेनकाब

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले के राजगीर थाना परिसर से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला उभरकर सामने आया है। शराब के नशे में धुत एएसआई जवाहर यादव ने बीच सड़क लड़खड़ाने की फुटेज बनाने वाले पत्रकार  की पिटाई के बाद उसी थाने में काउंटर केस किया है, जहां पत्रकार ने राजगीर डीएसपी की उपस्थिति में शराबी दरोगा के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज की थी। बाद में डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुये पीड़ित पत्रकार को हाजत से रिहा कर दिया था।

      पीड़ित पत्रकार ने अपनी शिकायत रात करीब साढ़े आठ बजे दर्ज कराई थी और शराबी जमादार द्वारा दर्ज काउंटर केस में साढ़े दस बजे का समय अंकित है

      1

      राजगीर थाना के शराबी जमादार जबाहर यादव यादव द्वारा राजगीर थाना कांड संख्या-0272/18 दिनांकः16.09.2018 के अनुसार जवाहर प्रसाद पिता स्व. महावीर प्रसाद यादव साकिन डुमरैल, वार्ड संख्या 34 थाना-जिला सहरसा का निवासी हूं और वर्तमान में राजगीर थाना में पदास्थापित हूं।

      शराबी जमादार ने आगे लिखा है कि वह दिनांकः 16.09.2018 की शाम करीब 22.30 बजे राजगीर थाना में ओडी ड्यूटी कर राजगीर थाना में अपने सरकारी आवास गये, उसी समय  नीरज कुमार, राजीव कुमार एवं 4-5 अज्ञात व्यक्ति हरवे-हथियार से लैश होकर मेरे सरकारी आवास में घुसकर गाली-गलौज करने लगा। जब गाली गलौज करने से रोका तो नीरज कुमार कॉलर पकड़कर जमीन पर पटक दिया और सभी लोग लात-मुक्का से मारने लगे और जख्मी कर दिया।

      RAJGIR WINE ACTED POLICE FROUD FIR 2 1

      शराबी जमादार ने आगे आरोप लगाया है कि राजीव रंजन गले से सोने की सिकड़ी छीन लिया। नीरज कुमार ने बोला कि तुम नहीं पहचानते हो। राजगीर में मेरे डर सेकोई बोलता नहीं, तुम क्या हो। नीरज कुमार ने मेरे वर्दी से 10,000 रुपये निकाल लिया। मेरे कमरे के टेबल पर रखा कांड दैनिकी एवं अन्य सरकारी कागजात को फेंक दिया। मुझे जान मारने की नियत से नीरज कुमार गला दबाने लगा…

      …जब मैंने हल्ला किया तो सभी लोग गाली देते हुये बाला कि केश करोगे तो जान से मार देगें। राजीव रंजन गाली देते हुये बोला कि मेरे पास तुम्हारा वीडियो है। केस करोगे तो मैं तुम्हारा वीडियो वायरल कर देगें। नहीं तो मुझे तुम 50000 रुपये दोगे। तुम जान-माल की सलामती चाहते हो तो यहां से बदली करा लो। इसकी सूचना मैं राजगीर थानाध्यक्ष को दे रहा हूं और वर्तमान में मेरा ईलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ में चल रहा है। मैं काफी डरा हुआ हूं।3

      बहरहाल, बीच सड़क शराब के नशे में धुत होकर हंगामा मचाने वाला जमादार जबाहर यादव ने जिस तरह से काउंटर केस किया है और जिस तरह के आरोप दो  रिपोर्टर पर लगाये हैं, वह वेबुनियाद हास्यास्पद ही नहीं, अपितु समूचे नालंदा पुलिस को शर्मसार करने वाली है।

      इस मामले को लेकर एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क की टीम के पास सारे साक्ष्य मौजूद हैं, जो सीधे राजगीर थानाध्यक्ष और नालंदा एसपी की शाजिश को वेनकाब ही नहीं करती बल्कि उनकी कार्यशैली में झूठ और गुमराह करने वाली प्रवृति स्पष्ट दर्शाती है।RAJGIR POLICE FROUD FIR

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!