अन्य
    Saturday, May 4, 2024
    अन्य

      माइक्रो फायनांस कंपनी को मैनेजर ने ही लगाया 21 लाख का चूना, गया जेल

      नालंदा जिले के इस्लामपुर बाजार स्थित एक माइक्रो फायनांस कंपनी के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता ने 21 लाख रुपये का चूना लगाया है। हांलाकि कंपनी की जाच अभी चल रही है, राशि बढ़ भी सकती है।

      nalanda micro finance scame1

      फिलहाल अपने ही कंपनी को चूना लगाने वाले शाखा प्रबंधक को एरिया मैनेजर अविनाश कुमार की लिखित शिकायत के बाद प्रथमिकी दर्ज करते हुये इस्लामपुर थाना पुलिस ने दबोच कर जेल भेज दिया है।

      अन्नपुर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेट के हाजीपुर के नौरंगाबाद निवासी एरिया मैनेजर अविनाश कुमार ने बताया कि उन पर माइक्रो फायनेंस कंपनी के जहानावाद, फतुहा, नौवतपुर, विहारशराफ तथा इसलामपुर ब्रांच की देख रेख की जबावदेही है।

      santosh gupta
      कंपनी के चूनेबाज मैनेजर संतोष गुप्ता...

      इस्लामपुर ब्रांच अप्रैल, 2017 मे खुला था। जिसके शाखा प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता बनाए गये थे।

      एरिया मैनेजर ने बताया कि इधर जब इस शाखा की जांच-पड़ताल शुरु की गई तो प्रारंभिक तौर पर 21 लाख रुपये के गबन की बातें सामने आई। अभी इस शाखा की जांच जारी है। गबन की राशि बढ़ने की आशंका है।

      बकौल एरिया मैनेजर, आरोपी मैनेजर संतोष कुमार गुप्ता ने फिलहाल 21 लाख रुपये की गबन करने की बात स्वीकार की है। संतोष ने कंपनी के पैसे का निजि इस्तेमाल करते हुये जमीन जायदाद खरीद ली है।nalanda micro finance scame fir

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!