अन्य
    Thursday, May 2, 2024
    अन्य

      बट सावित्री की पूजा कर मांगी अमृत्व सुहाग का वरदान

      युगों युगांतर से चली आ रही मां बट सावित्री की पूजनोत्सव।जिस व्रत को कर हर सुहागिन मां बट सावित्री से अपने पति के लिए मांगती है अमृत्व सुहाग का वरदान।“

      नगरनौसा। नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र की सुहागिनों ने मंगलवार के दिन अपने अपने पति की रक्षा के लिए मां बट सावित्री से मांगी अमृत्व सुहाग का वरदान जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र उत्सवी माहौल देखने को मिला। बट सावित्री की पूजा युगों युगांतर से श्रद्धा पूर्वक सुहागिन महिलाएं करती चली आ रही हैंpuja 1

      तीनी लोदीपुर निवासी ज्योतिष विद्या के ज्ञाता ज्योतिषाचार्य आलोक नाथ पांडेय ने बताया कि यह कथा सत्यवान और सावित्री के अटुट प्रेम व पतिव्रता होने के साथ साथ निष्ठावान स्त्री होने का परिचायक है।

      इस व्रत को अपने पति सत्यवान की प्राण को यमराज से पुनः वापस लाने के लिए सावित्री ने इस व्रत को किया था।और लाने में सफल भी हुई ठीक उसी दिन से सुहागिन महिलाएं अपने पति की रक्षा के लिए इस व्रत को करतीं हैं।

      बट सावित्री व्रती निकिता पांडेय, अंजू पांडे प्रियंका देवी,मीनाक्षी भारती पूनम देवी, कुसुम देवी, अमीषा भारती सहित दर्जनों  सुहागिनों ने एक सुर में बताईं कि वे लोग अपने पूर्वजों के रीति रिवाजों व सभ्यता संस्कृति को मानते इस व्रत को श्रद्धा पूर्वक करते आ रहे हैं

      उन सबों ने यह भी बताया कि हमारे पूर्वजों व ज्योतिषाचार्य का कहना है कि व्रत को करने से हमारे पति देव् की उम्र लम्बी हो जाएगी इसी मनोकामना की पूर्ति के लिए इस व्रत हम महिलाएं करते हैं।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!